7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुराना काम पूरा करने पर ही मिलेगा नया टेंडर

सीकेपी समेत सरायकेला के नौ ठेकेदारों पर कार्रवाई चक्रधरपुर : ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता ने चक्रधरपुर व सरायकेला-खरसावां के नौ ठेकेदारों पर समय पर कार्य पूरा नहीं करने पर आवश्यक कार्रवाई (डिबार) करने की अनुशंसा की है. विभाग द्वारा जारी पत्र के मुताबिक जब तक पुराने कार्यों को पूर्ण नहीं करेंगे तब तक […]

सीकेपी समेत सरायकेला के नौ ठेकेदारों पर कार्रवाई

चक्रधरपुर : ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता ने चक्रधरपुर व सरायकेला-खरसावां के नौ ठेकेदारों पर समय पर कार्य पूरा नहीं करने पर आवश्यक कार्रवाई (डिबार) करने की अनुशंसा की है. विभाग द्वारा जारी पत्र के मुताबिक जब तक पुराने कार्यों को पूर्ण नहीं करेंगे तब तक इन संवेदकों को कोई नया काम नहीं मिलेगा. आरइओ विभाग के कार्यपालक अभियंता रामेश्वर साहु ने बताया कि मुख्य अभियंता ने नौ संवेदकों पर कार्रवाई करने का अनुशंसा की है. जब तक अधूरे पड़े कार्यों को पूर्ण नहीं कर लेते, तब तक इन संवेदकों को कोई नया काम नहीं मिलेगा.
ये कार्य है अधूरे :
चक्रधरपुर प्रमंडल के समरायडीह से फुलकानी तक पथ, सावनिया से पाताहातु तक पथ, बिला मुख्य सड़क से रेगाड़बेड़ा सीमा तक पथ, वृदांवन चौक से सरगीडीह विद्यालय होते हुए आदिवासी टोला तक पथ, लाइलोर स्कूल से राम गुड़िया घर तक पथ, उरकिया आरइओ पथ से मुंडाटोली बरंगा तक पथ तथा सरायकेला-खरसावां के मझगांव सीमा से सालडीह गतरबेदा होते तुमुग चौक तक पथ, खैरकोचा से राजद भाया तुलसीडीह भालुबासा तक पथ, बड़ोबांदी से गोमियाडीह भाया जेनालांग बारीडीह मेरूजंगा तक पथ, बुरूबांडी सीमा से जोनालॉग बड़िडीह होते हुए चेलाबेड़ा तक पथ अधूरा है.
इन संवेदकों पर कार्रवाई
पथ निर्माण कार्य को समय सीमा के अंदर पूर्ण नहीं करने पर संवेदक श्री लोक बहादूर, श्री सुंदर लाल महतो, श्रीमती अनुसूया नायक, मे हर हर महादेव डेवलमेंट, श्रीमती पूनम साव, मे राज यादव, मे आदर्श कंस्ट्रक्शन, मे रांची डेभलपर्स प्रालि, श्री अमलेश कुमार दूबे पर कार्रवाई करने की अनुशंसा की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें