सुपरवाइजर व मीटर रीडर को बनाया बंधक
सीकेपी. गलत बिलिंग पर भड़के गंगा अपार्टमेंट के उपभोक्ता चक्रधरपुर : गलत बिजली बिल उपभोक्ताओं के लिए जी का जंजाल बन गया है. गलत बिलिंग के कारण ही गिरीराज सेना द्वारा 31 मई को चक्रधरपुर बंद कराया था. वहीं पुरानीबस्ती निवासी नित्यानंद मोदक उर्फ पप्पू मोदक ने विद्युत विभाग कार्यालय में फंदे से झूल कर […]
सीकेपी. गलत बिलिंग पर भड़के गंगा अपार्टमेंट के उपभोक्ता
चक्रधरपुर : गलत बिजली बिल उपभोक्ताओं के लिए जी का जंजाल बन गया है. गलत बिलिंग के कारण ही गिरीराज सेना द्वारा 31 मई को चक्रधरपुर बंद कराया था. वहीं पुरानीबस्ती निवासी नित्यानंद मोदक उर्फ पप्पू मोदक ने विद्युत विभाग कार्यालय में फंदे से झूल कर आत्महत्या की कोशिश की थी. चक्रधरपुर कुसुमकुंज स्थित गंगा अपार्टमेंट में उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग पर गलत बिल देने का आरोप लगाते हुए मीटर रीडर भीम विश्वकर्मा व सुपरवाइजर श्रीकांत प्रधान को डेढ़ घंटे तक बंधक बनाये रखा.
एक भी घरों में मीटर रीडिंग करने नहीं दिया गया. जानकारी अनुसार मंगलवार को मीटर रीडर श्री विश्वकर्मा व सुपरवाइजर श्री प्रधान मीटर रीडिंग कर ऑन स्पॉट बिल दे रहे थे. इस क्रम उपभोक्ता अशोक बोस को मीटर रीडिंग कर 13,474 रुपये का बिल दिया गया. इससे वे भड़क गये. बताया कि मई में 1771 रुपये का बिजली बिल था.
विभाग में जाकर फुल पेमेंट किया. बावजूद जून में एरियर, डीपीएस और बिल मिला कर 13,474 रुपये का बिल दिया जा रहा है. इसी तरह वंदना बोस का मई में 12121 रुपये का बिल दिया गया था. जून में 15628 रुपये का बिल दिया गया है. विजय सिंह दत्ता का मई में 1372 रुपये व जून 18723 रुपये का बिल दिया गया. इससे मौके पर मौजूद अन्य उपभोक्ता आक्रोशित हो गये और मीटर रीडर और सुपरवाइजर को बंधक बना लिया. इसके बाद वरीय पदाधिकारियों से वार्ता की गयी.
मामले पर उचित कार्रवाई के आश्वासन मिलने के घंटों बद उन्हें छोड़ा गया. अपार्टमेंट के पंपा बोस, चंद्रीणी सिंहा, माला दत्ता, पूर्णिमा राय, सुजाता महापात्र ने कहा कि जब तक विभाग बिल में सुधार नहीं करेगा. तब तक रीडिंग नहीं लेने नहीं दिया जायेगा. इधर, मीटर रीडर श्री विश्वकर्मा ने बताया कि रीडिंग कर बिल दिया जा रहा है. कहां से गड़बड़ी है, इसकी जांच की जायेगी. बिल सही आने के बाद रीडिंग लिया जायेगा.