दर्जनों घर तोड़े, खा गये अनाज

कुमारडुंगी प्रखंड. 18 हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात हाथी पीड़ितों को वन विभाग से मुआवजा देने का आदेश मझगांव : कुमारडुंगी प्रखंड में सोमवार की रात 18 हाथियों के झुंड ने कई गांवों में उत्पात मचाया. भोजन की तलाश में गांवों की ओर रूख करने वाले हाथियों ने दर्जनों लोगों के घरों को तोड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2017 4:45 AM

कुमारडुंगी प्रखंड. 18 हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात

हाथी पीड़ितों को वन विभाग से मुआवजा देने का आदेश
मझगांव : कुमारडुंगी प्रखंड में सोमवार की रात 18 हाथियों के झुंड ने कई गांवों में उत्पात मचाया. भोजन की तलाश में गांवों की ओर रूख करने वाले हाथियों ने दर्जनों लोगों के घरों को तोड़ दिया. घरों में रखे धान, चावल व खाद्य सामग्री चट कर गये. घरों में रखे सामान को हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना पाकर कुमारडुंगी बीडीओ सुजाता कुजूर व प्रखंड प्रमुख मथुरा कोंडेंकल मंगलवार को कुंकालपी, छोटा जाम्बनी, बड़ा जाम्बनी पहुंचे. इस दौरान हाथियों से नुकसान हुए घरों का जायजा लिया. प्रभावित लोगों से मिलकर उनकी समस्या जानी. दूसरी ओर हाथियों का झुंड महुलडीहा टोला में जमा हुआ है. इस दौरान महुलडीहा में बीडीओ ने हाथियों का झुंड देख इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी.
हाथियों को जंगल की ओर खदड़ने की जल्द व्यवस्था करने को कहा. बीडीओ ने पंचायत सचिव को निर्देश दिया कि क्षतिग्रस्त लोगों से उनके घरों के दस्तावेज लेकर वन विभाग में जमा करायें, ताकि क्षति का आकलन कर पीड़ितों को मुआवजा देने की व्यवस्था की जा सके.

Next Article

Exit mobile version