13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाईबासा सदर अस्पताल में मिलेगी मेडिकल कॉलेज जैसी सुविधा: मंत्री

चाईबासा : देश के 58 जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेज की तर्ज पर विकसित करने के लिए चयन किया गया है. इसमें चाईबासा सदर अस्पताल भी शामिल है. चाईबासा सदर अस्पताल में अब मेडिकल कॉलेज की तरह सुविधाएं मिलेंगी. उक्त घोषणा केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री फगन सिंह कुलस्ते ने मंगलवार को चाईबासा परिसदन में आयोजित […]

चाईबासा : देश के 58 जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेज की तर्ज पर विकसित करने के लिए चयन किया गया है. इसमें चाईबासा सदर अस्पताल भी शामिल है. चाईबासा सदर अस्पताल में अब मेडिकल कॉलेज की तरह सुविधाएं मिलेंगी. उक्त घोषणा केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री फगन सिंह कुलस्ते ने मंगलवार को चाईबासा परिसदन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में की. मंत्री ने कहा कि फिलहाल बजट थोड़ा कमी है, फिर भी सरकार आगे बढ़ रही है. जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेज की तर्ज पर विकसित करने की जिम्मेवारी सरकार कॉरपोरेट घरानों को सौंपेगी. कॉरपोरेट घरानों को सीएसआर के तहत इसका खर्च वहन करना होगा.

सदर अस्पताल की खराब जांच उपकरण बदलेंगे : चाईबासा सदर अस्पताल में खराब पड़ी इसीजी, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड मशीन से संबंधित सवाल पर मंत्री चौंक गये. इस बाबत मंत्री ने बगल में बैठे सिंहभूम सांसद लक्ष्मण गिलुवा से बात की. गिलुवा ने स्पष्ट रूप से कोई जवाब नहीं दिया. इसपर मंत्री ने अपने साथ आये अधिकारी को इस विषय को नोट करने का आदेश दिया. मंत्री ने आश्वासन दिया कि वह रांची जा रहे हैं. इस संबंध में मुख्यमंत्री से बात कर जांच उपकरणों को बदला जायेगा.
केंद्रीय टीम करेगी पश्चिमी सिंहभूम में मलेरिया की जांच : प्रभात खबर ने जिले में मलेरिया और कुपोषण के बढ़ते खतरे से संबंधित सवाल केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री पूछा. उन्होंने जिले में केंद्रीय टीम भेजकर मलेरिया की जांच कराने का आदेश दिया. मंत्री ने कहा कि 2025 तक पूरे भारत को मलेरिया मुक्त करने का सरकार ने संकल्प लिया है.
चाईबासा मेडिकल कॉलेज खुलने में हो देरी पर संज्ञान लेंगे मंत्री : मंत्री ने कहा कि चाईबासा में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज खुलने में हो रही देरी पर वह खुद संज्ञान लेंगे. सरकार पीपीपी मोड पर अस्पतालों की संख्या बढ़ाने पर जोर दे रही है. सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी बड़ी समस्या है. इस कारण निजी अस्पतालों में प्रैक्टिस कर रहे डॉक्टरों से एक दिन सरकार ने सरकारी अस्पतालों में मांगा है.
मंदसौर घटना पर कांग्रेस कर रही राजनीति : केंद्रीय मंत्री मध्य प्रदेश से सांसद हैं. मंदसौर (मध्य प्रदेश) में पुलिस की गोली से छह किसानों की मौत के सवाल पर मंत्री ने कहा कि यह घटना दुखद है. राजनीतिक रूप से देखा जाये तो, इस अशांति के पीछे कांग्रेस खड़ी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें