सौतेले बेटे से नाजायज संबंध बना दशमी की हत्या का कारण
दशमी हत्याकांड का खुलासा . भुजाली के साथ आरोपी डोबरो गिरफ्तार चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड के कुलीतोड़ांग पंचायत के रोसकुवा गांव निवासी दशमी जामुदा हत्याकांड का मुख्य आरोपी सौतेला बेटा डोबरो जामुदा को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले का पटाक्षेप कर दिया है. हत्या का कारण सौतेले बेटे के साथ नाजायज संबंध था. मालूम हो […]
दशमी हत्याकांड का खुलासा . भुजाली के साथ आरोपी डोबरो गिरफ्तार
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड के कुलीतोड़ांग पंचायत के रोसकुवा गांव निवासी दशमी जामुदा हत्याकांड का मुख्य आरोपी सौतेला बेटा डोबरो जामुदा को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले का पटाक्षेप कर दिया है. हत्या का कारण सौतेले बेटे के साथ नाजायज संबंध था. मालूम हो कि 8-9 जून की रात सौतेले बेटा डोबरो जामुदा ने दशमी जामुदा की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद से डोबरो फरार था. थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी व एसआइ योगेंद्र मिश्रा ने 14 जून को हत्यारोपी डोबरो को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस डोबरो को धर्मसाई गांव से गिरफ्तार किया है.
जबकि हत्या में प्रयुक्त भुजाली दशमी के घर से करीब 50 फीट दूर झाड़ियों से बरामद किया. हत्याकांड का खुलासा करते हुए थाना प्रभारी श्री तिवारी ने बताया कि दशमी के पति स्व लाको जामुदा की पहली पत्नी का बेटा डोबरो जामुदा है. स्व लाको जामुदा ने पहली पत्नी के निधन के बाद दशमी से दूसरी शादी की थी. शादी के कुछ ही दिन बाद लाको जामुदा की हत्या हो गयी थी. पहली पत्नी के बेटा डोबरो जामुदा सौतेली मां दशमी जामुदा के साथ रहने लगा. इस दौरान दशमी का सौतेला बेटा 23 वर्षीय डोबरो के साथ नाजायज संबंध बना. दशमी को जब आभास हुआ कि डोबरो के बच्चे की मां बनने वाली है, तो इस बात की जानकारी डोबरो को दी. लोकलाज के कारण लगभग नौ माह पूर्व डोबरो गांव छोड़ आंध्रा काम करने चला गया. इस दौरान दशमी ने एक बेटी को जन्म दिया. डोबरो जामुदा कुछ दिन पूर्व कुलीतोड़ांग पंचायत आया था. धर्मसाई में 8 व 9 जून को मेला लगा था. रोसकुवा गांव के सभी लोग मेला देखने गये थे. इस दौरान डोबरो रात में दशमी के घर घुस कर धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. गिरफ्तार डोबरो जामुदा हत्या करने की बात को कबूल करते हुए बताया कि दशमी से उसका हमेशा झगड़ा होता था. समाज में उसे गलत बात सुनने न मिले इसलिए उसने दशमी की हत्या कर दी.