टैंकर से बायां पैर कुचला एक घंटा रहा सड़क जाम

चाईबासा : केंदपोसी- हाटगम्हरिया मार्ग पर बुधवार को अनियंत्रित टैंकर की चपेट में आने से हाटगम्हरिया निवासी दिसु उर्फ गब्बर गोप गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे को सदर अस्पताल चाईबासा में भरती कराया गया है. घटना के विरोध में गब्बर के पत्नी के साथ ग्रामीणों ने करीब एक घंटे तक सड़क जाम रखा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2017 5:18 AM

चाईबासा : केंदपोसी- हाटगम्हरिया मार्ग पर बुधवार को अनियंत्रित टैंकर की चपेट में आने से हाटगम्हरिया निवासी दिसु उर्फ गब्बर गोप गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे को सदर अस्पताल चाईबासा में भरती कराया गया है. घटना के विरोध में गब्बर के पत्नी के साथ ग्रामीणों ने करीब एक घंटे तक सड़क जाम रखा. घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी मनोज झा ने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने व दोषी चालक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया.

ड्यूटी जाने के लिए घर से निकला था : जानकारी के अनुसार टैंकर केंदपोसी से हाटगम्हरिया की ओर तेल भरने जा रहा था. इस दौरान टैंकर ने गब्बर गोप को अपनी चपेट में ले लिया. उसे घसीटते हुए काफी दूर ले गया. गब्बर का बायां पैर बुरी तरह कुचल गया है. घटना से गब्बर के घर से 100 गज दूर पर हुई. वह निकेस गेट ग्रिल दुकान में काम करता है. वह दुकान के लिए घर से निकला था. दुर्घटना की सूचना पाते ही घायल गब्बर गोप की पत्नी व बच्चों के साथ ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया.
चालक गिरफ्तार, मालिक को इलाज खर्च देने को कहा : पुलिस ने टैंकर चालक रामचंद्रपुर निवासी दिवलाल हेंब्रम को गिरफ्तार कर लिया है. घटनास्थल पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने टैंकर मालिक चिंटू सरदार से फोन पर बात की. घायल को इलाज के लिए टीएमएच भेजने और सारा खर्च वहन करने को कहा.

Next Article

Exit mobile version