डंपर से टकराया हाइवा, एक मरा
बड़बिल : बामबारी थाना अंतर्गत सिराजुद्दीन माइंस के गेट नंबर 6 निकट सड़क तेज रफ्तार डंपर तथा हाइवा में भिड़ंत हो गयी. जिससे डंपर चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना मंगलवार रात 11 बजे की है. जानकारी के अनुसार हाइवा ट्रक संख्या ओडी 09 ए 8008 माइंस की तरफ से आ रहा […]
बड़बिल : बामबारी थाना अंतर्गत सिराजुद्दीन माइंस के गेट नंबर 6 निकट सड़क तेज रफ्तार डंपर तथा हाइवा में भिड़ंत हो गयी. जिससे डंपर चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना मंगलवार रात 11 बजे की है. जानकारी के अनुसार हाइवा ट्रक संख्या ओडी 09 ए 8008 माइंस की तरफ से आ रहा था. तभी तेज रफ्तार डंपर ने हाइवा को सीधी टक्कर मार दी. जिससे डंपर चालक बड़बिल सेड़ेंग बस्ती निवासी सहदेव सिंकू की मौत हो गयी. हाइवा चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने दोनों वाहन को जब्त कर लिया है.