झींकपानी : गाजूबासा के पास खड़े ट्रक से टकरायी कार, पति घायल

एसीसी की डिप्टी मैनेजर पूजा सिंह की मौत चाईबासा/ झींकपानी : एसीसी झींकपानी में मानव संसाधन विभाग की डिप्टी मैनेजर पूजा सिंह चौहान (27) की सड़क हादसे में मौत हो गयी है. झींकपानी के गाजूबासा के पास कार के खड़े ट्रक से टकराने से यह दुर्घटना हुई. मृतका पूजा सिंह चौहान के पति दीपक दास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2017 5:22 AM

एसीसी की डिप्टी मैनेजर पूजा सिंह की मौत

चाईबासा/ झींकपानी : एसीसी झींकपानी में मानव संसाधन विभाग की डिप्टी मैनेजर पूजा सिंह चौहान (27) की सड़क हादसे में मौत हो गयी है. झींकपानी के गाजूबासा के पास कार के खड़े ट्रक से टकराने से यह दुर्घटना हुई. मृतका पूजा सिंह चौहान के पति दीपक दास (29) इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हैं. सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर
दिया गया है.
वहीं इस दुर्घटना में उनकी दो माह की बच्ची को खरोंच तक नहीं आयी है.
घटना मंगलवार रात साढ़े नौ बजे की है. झींकपानी के गाजूबासा के पास खड़े ट्रक में कार की सीधी टक्कर होने से कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. दुर्घटना से एसीसी झींकपानी में शोक की लहर है.
एसीसी में सीसीआर ऑपरेटर हैं मृतका के घायल पति दीपक दास
मृतका मध्य प्रदेश के कटनी व पति भुवनेश्वर के हैं निवासी
दो माह की बेटी का जमशेदपुर से इलाज कराकर लौट रहे थे दंपती, बच्ची सुरक्षित
घटनास्थल पर ही हो गयी पूजा सिंह की मौत : चौहान दंपती अपनी दो माह की बच्ची का इलाज कराकर जमशेदपुर से लौट रहे थे. इसी दौरान झींकपानी से कुछ दूर गाजूबासा गांव के पास उनकी कार खराब अवस्था में खड़े ट्रक से टकरा गयी, जिससे पूजा सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. झींकपानी पुलिस के सहयोग और एसीसी कंपनी के एंबुलेंस से दोनों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां पूजा सिंह चौहान को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

Next Article

Exit mobile version