7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी में स्कूल की टाली टूटी, एक ही कक्षा में पढ़ते हैं पांचवीं तक के बच्चे

किचेन का शेड उड़ने के बाद मिड डे मील बनाने में हो रही परेशानी नोवामुंडी : बीते दिनों आयी आंधी में राजकीय प्रावि गुंडीजोड़ा के किचेन का टीना शेड व क्लास रूम के टाली टूट गयी. इसके कारण मध्याह्न भोजन बनाने व बच्चों की पढ़ाई में असुविधा हो रही है. पांच कक्षा के बच्चे एक […]

किचेन का शेड उड़ने के बाद मिड डे मील बनाने में हो रही परेशानी

नोवामुंडी : बीते दिनों आयी आंधी में राजकीय प्रावि गुंडीजोड़ा के किचेन का टीना शेड व क्लास रूम के टाली टूट गयी. इसके कारण मध्याह्न भोजन बनाने व बच्चों की पढ़ाई में असुविधा हो रही है. पांच कक्षा के बच्चे एक ही रूम में बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं. स्कूल में एक शिक्षिका प्रियंका कुमारी हैं. ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षिका लेट से विद्यालय पहुंचती हैं. शिक्षिका चाईबासा में रहती है. बस से नोवामुंडी पहुंचती है. यहां से चार किमी दूरी तय कर गुंडीजोड़ा प्रावि जाना पड़ता है. इसके कारण हर दिन डेढ़ से दो घंटा विलंब से स्कूल पहुंचती हैं.
शिक्षिका के पहुंचने पर स्कूल आते हैं बच्चे : शिक्षिका के पहुंचने के बाद बच्चे स्कूल आते हैं. गुरुवार को शिक्षिका स्कूल दो घंटे विलंब से पहुंची. इसके बाद बच्चे पहुंचे. बच्चों ने झाड़ू लगाकर स्कूल की साफ-सफाई की. विद्यालय में 71 बच्चे नामांकित हैं. 50 बच्चों की उपस्थिति थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें