सेताहाका में धड़ल्ले से चल रहीं अवैध भट्ठियां

शराब के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोरचा, कहा ज्ञापन सौंप कर महिलाअों ने शराब बंदी की मुहिम में पुलिस से सहयोग देने की अपील की महिलाएं शराब बंदी की मुहिम को हर हाल में सफल बनाने के लिए अडिग चक्रधरपुर : चक्रधरपुर थाना क्षेत्र की महिलाओं ने अवैध शराब भट्ठियों के खिलाफ मोरचा खोल दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2017 4:02 AM

शराब के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोरचा, कहा

ज्ञापन सौंप कर महिलाअों ने शराब बंदी की मुहिम में पुलिस से सहयोग देने की अपील की
महिलाएं शराब बंदी की मुहिम को हर हाल में सफल बनाने के लिए अडिग
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर थाना क्षेत्र की महिलाओं ने अवैध शराब भट्ठियों के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. महिलाअों की चेतावनी के बावजूद सेताहाका गांव में धड़ल्ले से अवैध भट्ठियां संचालित हो रही थी. अतत: इसके खिलाफ गुरुवार को सेताहाका लाल मैदान महिला मंडल की दर्जनों महिलाएं थाना पहुंची और भट्ठी संचालकों के खिलाफ लिखित शिकायत की. साथ ही ज्ञापन सौंप कर महिलाअों ने शराब बंदी की इस मुहिम में सहयोग देने की अपील की. महिला समूह की सदस्यों ने कहा कि लाल मैदान में मंगल कच्छप, बुधू कच्छप, मिथोनी लकड़ा, उड़ीमा कोया, राजेश लकड़ा, मुन्ना टोप्पो द्वारा अवैध महुआ शराब बेचा जा रहा है.
शराब की लत से गांव के पुरुष व युवा वर्ग बरबाद हो रहे हैं. गांव में हमेशा अशांति फैली रहती है. मौके पर पुलिस ने महिलाअों को मामले में आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
पति व बेटों का बना पड़ा रहा कोपभाजन : महिलाएं
सेताहाका लाल मैदान महिला मंडल की सदस्यों ने कहा कि आबकारी विभाग अवैध शराब के खिलाफ सिर्फ खानापूर्ति करता है. अवैध भट्ठियों के खिलाफ उचित कदम नहीं उठाया जाता. शराब भट्ठी संचालक खुलेआम अवैध शराब बेचने व पिलाने का काम कर रहे हैं. इधर, शराब बंदी की मुहिम में शामिल कई महिलाओं को अपने पति व बेटों का कोपभाजन बना पड़ रहा है. बावजूद महिलाएं अभियान को सफल बनाने के लिए अडिग हैं.
इन महिलाओं ने शराब बंदी का बीड़ा उठाया
सेताहाका गांव में संचालित अवैध शराब भट्ठियों को बंद कराने में सुकुन कच्छप, गीता कच्छप, बसंती कच्छप, सुमी कच्छप, हीरामोती, रीना, ललिता कुजूर, मोको कच्छप समेत दर्जनों महिलाओं ने बीड़ा उठाया है. महिलाओं ने कहा जब तक शराब भट्ठियां बंद नहीं हो जाती, तब तक इसके के खिलाफ आवाज बुलंद करती रहेंगी.

Next Article

Exit mobile version