सस्ती होंगी वस्तुएं, ग्राहकों को मिलेगा सीधा लाभ
17 के बजाय एक बार ही करना होगा रिटर्न फाइल, सस्ती होंगी वस्तुएंप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से […]
17 के बजाय एक बार ही करना होगा रिटर्न फाइल, सस्ती होंगी वस्तुएं
चक्रधरपुर : गुरुवार को शहर के गुरुद्वारा बिल्डिंग में वाणिज्य कर विभाग द्वारा जीएसटी पर सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसका उदघाटन वाणिज्यकर विभाग चाईबासा के उपायुक्त रतन लाल गुप्ता, जमशेदपुर के सहायक आयुक्त संजय गुप्ता व वाणिज्यकर पदाधिकारी सुशीला सामद, चाईबासा के वाणिज्यकर पदाधिकारी पृथ्वीलाल राय, सुमित कुमार आदि ने संयुक्त रूप किया. मौके पर उपस्थित शहर के व्यवसायियों को संबोधित करते हुए वाणिज्यकर उपायुक्त ने कहा कि जीएसटी लागू होने से कैशलेस बिजनेस की अवधारणा बढ़ेगी.
अब एक राष्ट्र एक कर होगा. बिजनेसमैन को 17 तरह का रिटर्न फाइल करने के बदले सिर्फ एक ही रिटर्न फाइल करना होगा. कर समान रहने से इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ मिलने और प्रतिस्पर्धात्मक बाजार मिलने के कारण वस्तुएं सस्ती होंगी. इसका सीधा लाभ ग्राहकों को मिलेगा. जमशेदपुर के वाणिज्यकर पदाधिकारी सुशीला सामद ने बिजनेसमैन को वस्तु एवं सेवा कर के अंतर्गत निबंधन कराने और विभिन्न निबंधन प्रपत्रों की ऑनलाइन डेमोस्ट्रेशन दी. वैट के अंतर्गत निबंधित व्यवसायी और नये निबंधन प्राप्त करने वाले टैक्सेबल पर्सन के लिए निबंधन की प्रक्रिया की जानकारी दी गयी. सेमिनार में उपस्थित व्यवसायियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी दी गयी. इस अवसर पर विनोद साहु, विनोद भगेरिया, श्यामसुंदर अग्रवाल, गणेश प्रसाद विश्वकर्मा, आशीष अग्रवाल, विकास कुमार, राजीव दे, आशीष भगेरिया, अमित साव समेत शहर के व्यवसायी मौजूद थे.