पटाखा फटने से एक ही परिवार के तीन बच्चे घायल
नोवामुंडी : डब्बे में बंद पटाखा फटने से तीन बच्चे घायल हो गये, जिन्हें टिस्को की नोवामुंडी अस्पताल में भरती कराया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद दो बच्चों को छोड़ दिया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल साढ़े छह साल के मोकरो पुरती को टीएमएच ले जाया गया. घायल मोकरा पुरती की हथेली फट […]
नोवामुंडी : डब्बे में बंद पटाखा फटने से तीन बच्चे घायल हो गये, जिन्हें टिस्को की नोवामुंडी अस्पताल में भरती कराया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद दो बच्चों को छोड़ दिया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल साढ़े छह साल के मोकरो पुरती को टीएमएच ले जाया गया. घायल मोकरा पुरती की हथेली फट गयी है. घटना पदापहाड़ के मुंडासायी गांव की है. बुधराम के तीन बच्चे खेल रहे थे. इस बीच डब्बे में बंद पटाखा को उठा लाये. खेलते समय इसमें विस्फोट हो गया. घटना शनिवार की है. जिप सदस्य लक्ष्मी
सुरेन की पहल पर गंभीर मोकरो पुरती को रविवार को जमशेदपुर ले जाया गया. हाथियों को भगाने के लिए पटाखा रखा हुआ था.