मैं तेनू समझावां कि, ना तेरे बिना…

चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज . जेफरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन रविवार देर रात तक बॉलीवुड गायक देव नेगी ने छात्रों को झूमाया चाईबासा : मैं तेनू समझावां की, ना तेरे बिना लगदा जी… तू की जाने प्यार मेरा मैं करू इंतेजार तेरा… जैसे गानों से बॉलीवुड गायक देव नेगी ने रविवार देर रात तक इंजीनियरिंग कॉलेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2017 4:58 AM

चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज . जेफरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन

रविवार देर रात तक बॉलीवुड गायक देव नेगी ने छात्रों को झूमाया
चाईबासा : मैं तेनू समझावां की, ना तेरे बिना लगदा जी… तू की जाने प्यार मेरा मैं करू इंतेजार तेरा… जैसे गानों से बॉलीवुड गायक देव नेगी ने रविवार देर रात तक इंजीनियरिंग कॉलेज चाईबासा के विद्यार्थियों‍ को झूमाया. उन्होंने बंद्री की दुल्हनिया…, उंगली पे नचाले… आदि गाने पेश किये. वहीं सोमवार को जेफरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम 2017 का समापन हुआ. इस दौरान विद्यार्थियों के साथ शक्षिकों ने जमकर झुमे. सांस्कृतिक झारखंडी गीतों पर विद्यार्थियों ने खूब सराहा. इसके अलावा देश के विभिन्न जनजातियों के वेश को प्रस्तुत किया.
जूनियर से लेकर सीनियर विद्यार्थियों ने अपने नृत्य व संगीत की प्रस्तुति दी. संगीत तबुसुन, फ्लास मॉब डांस परफॉर्मेंस, डांस देवशीष एंड ग्रुप, क्विज प्रतियोगिता, संगीत दीक्षा, डांस प्रियांशु, जावेद एंड अभिषेक, डांस अनूप, डांस नरोतम, संगीत चंदन एंड रजनी, नृत्य सरिता, नृत्य हेमा एंड ग्रुप, बैंड प्रस्तुति पवन दीप, डीजे परफॉर्मेंस दी. मौके पर कॉलेज के शिक्षक, शिक्षिकाएं व विद्यार्थी उपस्थित थे.
जूनियर विद्यार्थियों ने सीनियर को दी विदाई : तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन पर जूनियर विद्यार्थियों ने सीनियर को विदाई दी. जूनियर विद्यार्थियों ने संगीत प्रस्तुत किया. मौके पर शुभम कुमार, अनीष कुमार मिश्रा, फैजल अंसारी, पीयूष मंडल, नरोतम राज, कार्तिक कुमार, गौरव कुमार, विकास दास, कृष्णा कुमार, जगदीश चंदा, शुभांकर कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version