आनंदपुर. घर बनाने के लिए नींव खोद कर ठगा महसूस कर रहें है ग्रमीण
Advertisement
लाभुक की जमा राशि से बैंक कर रहा है लोन की रिकवरी
आनंदपुर. घर बनाने के लिए नींव खोद कर ठगा महसूस कर रहें है ग्रमीण बीडीओ ने बैंक प्रबंधक को लिखा पत्र आनंदपुर : सरकार द्वारा सहायता प्राप्त प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि से बैंक लाभुकों पर अपने बकाये (लोन) की भरपाई कर रहा है.जिससे योजना के लाभुको में हड़कंप मचा हुआ है और प्रधानमंत्री आवास […]
बीडीओ ने बैंक प्रबंधक को लिखा पत्र
आनंदपुर : सरकार द्वारा सहायता प्राप्त प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि से बैंक लाभुकों पर अपने बकाये (लोन) की भरपाई कर रहा है.जिससे योजना के लाभुको में हड़कंप मचा हुआ है और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक बैंक जाने से कतरा रहे हैं. ग्रामीणों को डर है कि सरकारी सहायता प्राप्त राशि से अगर घर नहीं बना तो उन्हें किसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. जानकारी के अनुसार बिंजू पंचायत अंतर्गत लोरपोंडा के रथु ग्वाला के ग्रामीण बैंक खाता में प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त 26हजार रुपये में से 20हजार 73 रुपये लोन का काट लिया गया था.
रथु ग्वाला ने जब बैंक जाकर पैसे की निकासी करनी चाही तो बैंक मैनेजर ने बताया कि उसके खाते से लोन का पैसा काट लिया गया है. रथु ग्वाला ने इसकी जानकारी बिंजू मुखिया एवं पंचायत सचिव को दी.मामले की जानकारी मिलते ही बीडीओ मनोज कुमार तिवारी ने झारखंड ग्रामीण बैंक के प्रबंधक को मामले से अवगत कराते हुए लाभुक के खाते में राशि वापस करने के लिए पत्र लिखा है.
रथु ग्वाला का बचत खाता एवं लोन खाता का आइडी नंबर एक होने से लोन राशि की भरपाई स्वत: हो गयी. अन्य आवास योजना के लाभुक अथवा लोन लेने वाले खाताधारी अपनी इच्छानुसार लोन की रकम जमा किया है.
एस पीकर, प्रबंधक,झारखंड ग्रमीण बैंक, आनंदपूर शाखा
प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि से लोन का पैसा काट लिए जाने की खबर से बिंजू पंचायत के कोलबोमडी के लाभुक आवास योजना का लाभ लेने से मना कर रहे हैं. लाभुकों को डर है कि आवास मद की राशि से लोन का पैसा काट लिया जाएगा और वे आवास पूर्ण नहीं कर पाएंगे. लोरपोंडा के कुछ अन्य ग्रामीणों का भो आवास योजना राशि से लोन का पैसा काटा गया है.
सिलविया सुरीन,मुखिया,बिंजू पंचायत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement