गुदड़ी बाजार में 68 दुकानें खाक

चक्रधरपुर. करीब दो घंटे बाद दमकल की गाड़ियां पहुंचने से आक्रोशित हुए लोग, पथराव पुलिस पर पथराव में एसडीपीओ समेत कई घायल आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस, होगी जांच घटना में 8-9 करोड़ रुपये के नुकसान की आशंका सुबह चार बजे नमाज पढ़ने गये लोगों ने दुकान से धुआं निकलता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2017 5:03 AM

चक्रधरपुर. करीब दो घंटे बाद दमकल की गाड़ियां पहुंचने से आक्रोशित हुए लोग, पथराव

पुलिस पर पथराव में एसडीपीओ समेत कई घायल
आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस, होगी जांच
घटना में 8-9 करोड़ रुपये के नुकसान की आशंका
सुबह चार बजे नमाज पढ़ने गये लोगों ने दुकान से धुआं निकलता देखा
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर स्थित गुदड़ी बाजार में सोमवार की सुबह करीब चार बजे आग लग गयी. घटना में करीब 68 दुकानें जलकर खाक हो गयीं. इसमें करीब 8-9 करोड़ रुपये का नुकसान बताया जा रहा है. चक्रधरपुर में दमकल गाड़ियों के ना होने और चाईबासा से आने में देर होने के कारण आक्रोशित लोगों ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों पर पथराव कर दिया. इसमें एसडीपीओ सकलदेव राम सहित दर्जनों लोगों को चोट आयी. इसके कारण कुछ देर के लिए भगदड़ की स्थिति रही. सुबह पौने छह बजे दमकल आने के बाद लोगों ने वाहन पर पथराव कर दिया. पुलिस ने लोगों को खदेड़ कर बाजार खाली कराया.
सवा छह बजे दमकल की दूसरी गाड़ी पहुंची, तब आग पर काबू पाया जा सका. मौके पर पहुंचे पश्चिमी सिंहभूम के एसपी अनीश गुप्ता ने कहा कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है. हालांकि आग कैसे लगी, इसकी जांच की जायेगी.
ये हो सकते हैं कारण
1. दुकानदारों के मुताबिक मो नाजिर की दुकान में सबसे पहले आग लगी. उसकी दुकान के ऊपर उलझे हुए बिजली तार थे. इनसे शॉर्ट सर्किट होने की आशंका है.
2. पटाखे फोड़ने से भी आग लगने की आशंका जतायी जा रही है.
3. हाजी कैसर आलम की कपड़ा दुकान के ऊपर पुलिस को तीन बोतल मिली है. दुकानदारों के मुताबिक बोतल में पेट्रोल या केरोसिन डाल कर फेंका गया है. इसी कारण आग तेजी से बढ़ी है. पुलिस तीनों बोतलों की फॉरेंसिक जांच करायेगी.
होटल मालिक व रात्रि प्रहरी को पीटा, स्कूल बस पर पथराव
गुदड़ी बाजार में आगजनी से आक्रोशित 15-20 लोगों ने सुबह करीब सात बजे असलम चौक पर होटल मालिक संजय साव की पिटाई कर दी. उसके सिर में गंभीर चोट आयी है. वहीं सेक्रेड हार्ट इंगलिश स्कूल की बस पर पथराव किया. अन्य कई वाहनों पर पथराव की सूचना है. केरा निवासी संजय साव चक्रधरपुर चेकनाका के पास होटल चलाता है. वह दूध लाने के लिए रेलवे फाटक के पास गया था. इस दौरान उसे युवकों ने पीट दिया. संजय साव घायल अवस्था में

Next Article

Exit mobile version