चाईबासा : खुंटपानी तोरसिंदरी स्थित एकलव्य मॉडल बालिका विद्यालय का परिणाम उत्साहवर्द्धक रहा है. प्रियंका सोय 70 फीसदी अंकों के साथ विद्यालय टॉपर बनीं है. कल्याण विभाग द्वारा प्रायोजित एवं आसरा द्वारा संचालित इस विद्यालय की 30 में से 19 छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई हैं, जबकि सात द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण होने में सफल रही.
संगीता कुमारी 69 फीसदी अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही. वहीं 67 फीसदी अंकों के साथ लक्ष्मी नाग तीसरे, 66 फीसदी अंकों के साथ शांति लेयंगी चौथे, 65 फीसदी अंकों के साथ पीटीजी समुदाय की रीमा मालतो, पुतुन उरांव एवं सुमन कुमारी संयुक्त रूप से 5वें स्थान पर रही. विद्यालय टॉपर प्रियंका बैंकिंग क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहती हैं. आसरा सचिव शिवकर पुरती छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है.