मां ने सब्जी बेचकर बेटी को बनाया स्कूल टॉपर

चाईबासा : खुंटपानी तोरसिंदरी स्थित एकलव्य मॉडल बालिका विद्यालय का परिणाम उत्साहवर्द्धक रहा है. प्रियंका सोय 70 फीसदी अंकों के साथ विद्यालय टॉपर बनीं है. कल्याण विभाग द्वारा प्रायोजित एवं आसरा द्वारा संचालित इस विद्यालय की 30 में से 19 छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई हैं, जबकि सात द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण होने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2017 4:45 AM

चाईबासा : खुंटपानी तोरसिंदरी स्थित एकलव्य मॉडल बालिका विद्यालय का परिणाम उत्साहवर्द्धक रहा है. प्रियंका सोय 70 फीसदी अंकों के साथ विद्यालय टॉपर बनीं है. कल्याण विभाग द्वारा प्रायोजित एवं आसरा द्वारा संचालित इस विद्यालय की 30 में से 19 छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई हैं, जबकि सात द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण होने में सफल रही.

संगीता कुमारी 69 फीसदी अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही. वहीं 67 फीसदी अंकों के साथ लक्ष्मी नाग तीसरे, 66 फीसदी अंकों के साथ शांति लेयंगी चौथे, 65 फीसदी अंकों के साथ पीटीजी समुदाय की रीमा मालतो, पुतुन उरांव एवं सुमन कुमारी संयुक्त रूप से 5वें स्थान पर रही. विद्यालय टॉपर प्रियंका बैंकिंग क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहती हैं. आसरा सचिव शिवकर पुरती छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है.

एकलव्य स्कूल टॉपर प्रियंका बहुत ही साधारण घर से है. बचपन में ही पिताजी का साया सर से उठ जाने के बाद भविष्य अंधकारमय हो गया था. परंतु प्रियंका के अंदर शिक्षा हासिल करने की ललक एवं मां की मेहनत ने उसे आगे बढ़ने में मदद की. इसी बीच प्रियंका को एकलव्य िवद्यालय का सहारा मिला और वह अपने अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने लगी. पिताजी के मृत्यु के पश्चात परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने लगी तो प्रियंका की मां ने सब्जी बेचकर बेटी को पढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और प्रियंका ने भी मां की मेहनत को बेकार नहीं जाने दिया. िवद्यालय की टॉपर बनने पर प्रियंका सोय काफी उत्साहित है और बैंकिंग क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहती है.

Next Article

Exit mobile version