अहमदाबाद सुपरफास्ट से चोरी लैपटॉप बरामद
चक्रधरपुर : अहमदाबाद-हावड़ा सुपर फास्ट ट्रेन से चोरी गयी एक यात्री का लैपटॉप चक्रधरपुर स्टेशन में सारंडा पैसेंजर ट्रेन से बरामद किया गया. यह मामला बीती रात करीब 10 बजे का है. चक्रधरपुर स्टेशन पर राउरकेला सारंडा पैसेंजर ट्रेन में एक लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया. हालांकि रेल पुलिस द्वारा बैग की जांच […]
चक्रधरपुर : अहमदाबाद-हावड़ा सुपर फास्ट ट्रेन से चोरी गयी एक यात्री का लैपटॉप चक्रधरपुर स्टेशन में सारंडा पैसेंजर ट्रेन से बरामद किया गया. यह मामला बीती रात करीब 10 बजे का है. चक्रधरपुर स्टेशन पर राउरकेला सारंडा पैसेंजर ट्रेन में एक लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया. हालांकि रेल पुलिस द्वारा बैग की जांच किये जाने पर उसमें
लैपटॉप व कपड़े रखे मिले. राउरकेला से पहुंची सारंडा पैसेंजर के कोच को यार्ड ले जाते समय एक रेलकर्मी की नजर उसमें लावारिस पड़े बैग पर पड़ी. सूचना मिलने पर रेल पुलिस ने बैग को कब्जे में लेकर उसकी सुरक्षात्मक जांच की तो बैग से लेपटॉप, कपड़े और एक मोबाइल नंबर मिला. उक्त मोबाइल नंबर के जरिये रेल पुलिस लेपटॉप के मालिक तक पहुंची.