स्थानीय भाषा में भी पत्रिका का प्रकाशन करें

रेलवे. राजभाषा क्रियान्वयन समिति की बैठक, बोले डीआरएम चक्रधरपुर : राजभाषा विभाग द्वारा प्रकाशित वार्षिक पत्रिका में ओड़िया, बंगाली, हो जैसे स्थानीय भाषा को शामिल किया जाये. साथ ही अनुवाद कार्यों में नवीनतम तकनीक कार्यों में तेजी लाये. उक्त बातें डीआरएम छत्रसाल सिंह ने मंगलवार को डीआरएम सभागार में रेलवे राजभाषा क्रियान्वयन समिति की तिमाही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2017 4:46 AM

रेलवे. राजभाषा क्रियान्वयन समिति की बैठक, बोले डीआरएम

चक्रधरपुर : राजभाषा विभाग द्वारा प्रकाशित वार्षिक पत्रिका में ओड़िया, बंगाली, हो जैसे स्थानीय भाषा को शामिल किया जाये. साथ ही अनुवाद कार्यों में नवीनतम तकनीक कार्यों में तेजी लाये. उक्त बातें डीआरएम छत्रसाल सिंह ने मंगलवार को डीआरएम सभागार में रेलवे राजभाषा क्रियान्वयन समिति की तिमाही बैठक सह राजभाषा संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कही. बैठक में राजभाषा विभाग के प्रगति का ब्योरा व कार्यशैली की समीक्षा की गयी. संगोष्ठी में एडीआरएम
अनुप कुमार हेम्ब्रम ने कहा कि पत्राचार में हिंदी का अधिक प्रयोग करें. मौके पर वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी पीसी डांग, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आरके पाणि, सीनियर डीइएन (को-ऑर्डिनेशन) अमित कंचन, डीएमएम अजय रंजन, डीओएम अवतार सिंह, डीइइ अनंत सदाशिव, अनुवादक रणविजय सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version