डीसी कार्यालय पर कांग्रेसियों ने दिया धरना,कहा
चाईबासा : कोल्हान-पोड़ाहाट में मानकी-मुंडा व्यवस्था बरकरार रखने की मांग पर कांग्रेस ने मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. इसके बाद उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. जिलाध्यक्ष सन्नी सिंकु ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने कहा था कि आदिवासी-मूलवासियों पर विकास के नाम पर व्यवस्था न थोपी जाये. आदिवासी-मूलवासी जितना समझ पाते हैं, उसी हिसाब से उन क्षेत्र में विकास कार्यक्रम चलाया जाय. कोल्हान-पोड़ाहाट के अधिकतम गांव में विद्युत नहीं है, इंटरनेट की बात दूर है. ऐसे में मानकी-मुंडा से ऑनलाइन मालगुजारी वसूली कैसे संभव होगा.
इससे कोल्हान-पोड़ाहाट की जनता को परेशान किया जा रहा है.
धरना प्रदर्शन को नीला नाग, राहुल आदित्य, त्रिशानु राय, चन्द्रशेखर दास, लक्ष्मण सामड, मनोरंजन दास, शैली शैलेन्द्र सिंकु,राधामोहन बनर्जी, सनातन बिरुवा, महाबीर बिरुली, अशरफहुल हौदा, जोसफ पुरती, सुरा लागुरी, अशोक सुंडी, शंकर बिरुली, विजय तग्गिा, शीतल कुमार पुरती, केशव गोप, संजय बिरुवा, ब्रह्मानंद पुरती, शीतल पुरती, सुनीत शर्मा, शिवकर बोयपाई, अविनाश कोड़ा, संदीप सन्नी देवगम, महेन्द्र जामुदा, मुकेश हेस्सा, जितेन गोप, सुबोध दुबे, मो सलीम आदि ने संबोधित किया.
