गुवा में रथयात्रा : मंदिर व रथ की रंगाई-पोताई शुरू
गुवा : गुवा जगन्नाथ मंदिर में रथ यात्रा की तैयारी जोरों पर है. मंदिर व रथ की रंगाई-पोताई का कार्य शुरू हो गया है. रथयात्रा को लेकर ओड़िशा से भजन कीर्तन मंडली बुलायी गयी है. रथ जगन्नाथ मंदिर से बैंक मोड़ होते हुए मुख्य सड़क से विवेक नगर स्थित दुर्गा मंडप पहुंचेगा. 24 जुलाई को […]
गुवा : गुवा जगन्नाथ मंदिर में रथ यात्रा की तैयारी जोरों पर है. मंदिर व रथ की रंगाई-पोताई का कार्य शुरू हो गया है. रथयात्रा को लेकर ओड़िशा से भजन कीर्तन मंडली बुलायी गयी है. रथ जगन्नाथ मंदिर से बैंक मोड़ होते हुए मुख्य सड़क से विवेक नगर स्थित दुर्गा मंडप पहुंचेगा. 24 जुलाई को महाप्रभु नव यौवन वेश में भक्तों को दर्शन देंगे.