बड़े वाहनों की शहर में नो इंट्री

जगन्नाथपुर. भाईचारा से मनायें ईद व रथ यात्रा बिना कमेटी गठन के रथ यात्रा की मंजूरी नहीं शांति समिति की बैठक में हुआ निर्णय जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर थाना परिसर में मंगलवार को थाना प्रभारी अवधेश ठाकुर ने ईद व रथ यात्रा को लेकर शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. थाना प्रभारी ने ईद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2017 4:47 AM

जगन्नाथपुर. भाईचारा से मनायें ईद व रथ यात्रा

बिना कमेटी गठन के रथ यात्रा की मंजूरी नहीं
शांति समिति की बैठक में हुआ निर्णय
जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर थाना परिसर में मंगलवार को थाना प्रभारी अवधेश ठाकुर ने ईद व रथ यात्रा को लेकर शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. थाना प्रभारी ने ईद व रथ यात्रा भाईचारा के साथ मनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि बिना कमेटी गठन की कोई रथ यात्रा नहीं निकलेगी. ऐसा हुआ, तो संचालक पर कार्रवाई होगी. बीते वर्ष रथ यात्रा के दौरान एक युवक की मौत हो गयी थी. इस तरह से घटना दोबारा ना हो. पार्वती सामंता को कमेटी बनाकर रथयात्रा निकालने का निर्देश दिया. कमेटी की सूची थाना में देने की बात कही गयी. थाना प्रभारी ने कहा कि मेला के दिन दोपहर 2 बजे से रात 9 बजे तक बड़े वाहनों की नो इंट्री रहेगी. सड़क किनारे वाहन खड़ी करने पर कार्रवाई होगी. मौलानगर मसजिद के अध्यक्ष मतीन अहमद ने कहा कि ईद 26 या 27 जून को होने की संभावना है.
बैठक में मुखिया गौरी लागुरी, पूर्व मुखिया सुशारन ऐनेम टोपनो, मुंडा सुमेरु चंद्र महापत्रो, जगदीश सिंकू, मतीन अहमद, पार्वती समंता, मोहनलाल गुप्ता, केदारनाथ गुप्ता, जावेद एकबाल, मो नसीम, मो सलीम, आफताब आलम, अजीत कुंकल, एमएम जाफर, देवेंद्र गोप, दिनेश निषाद आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version