इनामी नक्सली मुली नायक ने किया सरेंडर

राउरकेला में सरेंडर के बाद कहा: आदिवासी बच्चों का भ‍विष्य बरबाद कर रहे नक्सलीप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2017 5:34 AM

राउरकेला में सरेंडर के बाद कहा: आदिवासी बच्चों का भ‍विष्य बरबाद कर रहे नक्सली

समर जी की जोनल कमेटी में शामिल थी मुली उर्फ आरती
किरीबुरू : एक लाख रुपये की इनामी कुख्यात महिला नक्सली मुली नायक उर्फ आरती (22) ने बुधवार को राउरकेला पुलिस व सीआरपीएफ के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. माओवादी हथियारबंद दस्ते की सदस्य रही आरती ने समाज की मुख्यधारा में लौटने की घोषणा की है. वह किरीबुरू थाना क्षेत्र के भनगांव की रहने वाली है.
दो माह तक हथियार चलाने की ट्रेनिंग: आरती ने पुलिस को बताया कि उसे बालिबा के जंगल में दो महीने तक हथियार चलाने का प्रशिक्षण देकर इंसास रायफल दिया गया.
इसके बाद नक्सली नेता समर जी उर्फ अनमोल के नेतृत्व वाली संबलपुर-देवगढ़-सुंदरगढ़ (एसडीएस) जोनल कमेटी में शामिल किया गया. वह असुरखोल पहाड़, किलू, बिटकिलसोय, अंगुल आदि क्षेत्र के जंगलों में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में शामिल रही.
निर्दोषों को मुखबिर बता मार रहे नक्सली : नक्सली आरती ने बताया कि माओवादी अपने सिद्धांत से भटक गये हैं. वे अब निर्दोष आदिवासियों को पुलिस मुखबिरी का आरोप लगा मौत के घाट उतार रहे हैं. महिलाओं का शोषण व आदिवासी बच्चों को जबरदस्ती संगठन में शामिल कर उनका भविष्य बर्बाद कर रहे हैं. इसके कारण उसने नक्सली संगठन छोड़ मुख्य धारा में लौटने का निर्णय लिया.
13 वर्ष की उम्र में नक्सली गूंगा जबरन संगठन में ले गया
आरती के अनुसार 2010 में 13 वर्ष की उम्र में नक्सली गूंगा मुंडा उसे जबरन उठाकर संगठन में ले गया. उसके गांव की दो अन्य महिला नक्सली चांदमनी और सुंदरमनी ने उसपर संगठन में शामिल होने का दबाव बनाया. संगठन में उससे एके-47, एसएलआर, इंसास, थ्री नॉट थ्री रायफल ढुलवायी जाती थी.

Next Article

Exit mobile version