इंटर आर्ट्स का जिला टॉपर सम्मानित
चक्रधरपुर : गुरुवार शाम आरइओ के सहायक अभियंता श्रवण कुमार शर्मा ने सुकुरुडीह गांव की इंटर आर्ट्स जिला टॉपर संजू महतो को सम्मानित किया. साथ ही उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए सहयोग राशि दी गयी. श्री शर्मा ने संजू को पुष्प गुच्छा देकर सम्मानित करते हुए कहा कि उन्हें पढ़ाई में हर संभव मदद […]
चक्रधरपुर : गुरुवार शाम आरइओ के सहायक अभियंता श्रवण कुमार शर्मा ने सुकुरुडीह गांव की इंटर आर्ट्स जिला टॉपर संजू महतो को सम्मानित किया. साथ ही उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए सहयोग राशि दी गयी. श्री शर्मा ने संजू को पुष्प गुच्छा देकर सम्मानित करते हुए कहा कि उन्हें पढ़ाई में हर संभव मदद दी जायेगी. उन्होंने कड़ी मेहनत कर ऊंचा मकाम हासिल करने और परिवार व समाज के लिए कुछ करने के लिए प्रेरित किया. श्री शर्मा ने संजू को आगे की पढ़ाई कि लिए टिप्स भी दिये.
इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष शेष नारायण लाल, देवदास तांती मौजूद थे. मालूम हो कि संजू एक गरीब परिवार से आती है. उनके पिता ईंट भट्ठा में मजदूरी करते हैं. इस कारण संजू को आगे की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहयोग की जरूरत है. जब संजू महतो जिला टॉपर हुई और आगे की पढ़ाई की इच्छा जतायी, तो उसके मदद के लिए कई हाथ आगे बढ़ रहे हैं. इसकी शुरुआत आरइओ एसडीओ श्री शर्मा ने की.