स्वर्ण पदक विजेता विशाल सम्मानित
चक्रधरपुर : भारत रत्न डॉ बाबा भीमराव आंबेडकर की 126वीं जयंती पर आंध्र प्रदेश के राजमुंडरी में आयोजित एकलव्य ट्राइबल आर्चरी टूर्नामेंट में चक्रधरपुर के विशाल सामड ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है. स्वर्ण पदक लेकर चक्रधरपुर लौटे विशाल का भव्य स्वागत किया गया. गुरुवार को विधायक शशिभूषण सामड व विधायक जोबा मांझी ने […]
चक्रधरपुर : भारत रत्न डॉ बाबा भीमराव आंबेडकर की 126वीं जयंती पर आंध्र प्रदेश के राजमुंडरी में आयोजित एकलव्य ट्राइबल आर्चरी टूर्नामेंट में चक्रधरपुर के विशाल सामड ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है. स्वर्ण पदक लेकर चक्रधरपुर लौटे विशाल का भव्य स्वागत किया गया. गुरुवार को विधायक शशिभूषण सामड व विधायक जोबा मांझी ने विशाल को माला पहना कर सम्मानित किया. इस दौरान विधायक श्री सामड ने कहा कि स्वर्ण पदक हासिल कर विशाल ने क्षेत्र का नाम रौशन किया है.
विधायक श्रीमती मांझी ने कहा कि खेल के क्षेत्र में भी विद्यार्थी अपना भविष्य बना सकते हैं. इसलिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है. मालूम हो विशाल टोकलो के बिंडासरजम गांव के रहने वाले हैं. इस अवसर पर गणेश कुदादा, कालीया जामुदा, संदीप केरकेट्टा, विजय तिर्की समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.