एनएच-75 के किनारे हो रही पार्टी से निकलकर सड़क पर खड़ा था युवक
Advertisement
कराईकेला में ट्रक ने छात्र को कुचला
एनएच-75 के किनारे हो रही पार्टी से निकलकर सड़क पर खड़ा था युवक चक्रधरपुर के गोपीनाथपुर का निवासी था जीतलाल चक्रधरपुर : कराईकेला थानांतर्गत महतो देवगांव में एनएच -75 पर बुधवार देर रात ट्रक की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गयी. चक्रधरपुर प्रखंड के गोपीनाथपुर गांव निवासी युवक जीतलाल महतो (20) वहां […]
चक्रधरपुर के गोपीनाथपुर का निवासी था जीतलाल
चक्रधरपुर : कराईकेला थानांतर्गत महतो देवगांव में एनएच -75 पर बुधवार देर रात ट्रक की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गयी. चक्रधरपुर प्रखंड के गोपीनाथपुर गांव निवासी युवक जीतलाल महतो (20) वहां एक शादी समारोह में शामिल होने गया था और लौटने के दौरान हादसे का शिकार हो गया. जीतलाल रोलाडीह उच्च विद्यालय में दसवीं का छात्र था. उसके पिता बलराम महतो सदर अस्पताल चाईबासा में गार्ड हैं.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, महतो देवगांव निवासी मेघनाथ महतो के यहां शादी की पार्टी का आयोजन किया गया था. पार्टी एनएच के किनारे ही हो रही थी.
जीतलाल पार्टी में शामिल होने के बाद देर रात घर लौटने के लिए निकला. वह एनएच-75 के किनारे खड़ा था. इसी दौरान रांची से चक्रधरपुर की ओर आ रहे दसपहिया ट्रक (जेएच 01 बीजी-0684) ने उसे चपेट में ले लिया. धक्का लगते ही जीतलाल की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के वक्त रात के करीब साढ़े 12 बज रहे थे. भागते ट्रक को स्थानीय लोगों ने पीछा कर पकड़ने की कोशिश की लेकिन असफल रहे.
दूसरे दिन गुरुवार की सुबह आजसू विधानसभा प्रभारी राम लाल मुंडा समेत अन्य ग्रामीणों ने शव का चक्रधरपुर में पोस्टमार्टम कराया. युवक की मौत की खबर के बाद से गोपीनाथपुर में मातम पसरा हुआ है. इधर कराईकेला पुलिस घटना के संदर्भ में आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
परिजनों को बीडीओ ने दिये तीन हजार: गुरुवार सुबह आजसू विस प्रभारी रामलाल मुंडा, विधायक प्रतिनिधि त्रिनाथ महतो, कुड़मी समाज के अध्यक्ष जितेंद्र महतो, उपमुखिया विनय महतो घटना स्थल पहुंचे और बीडीओ कामेश्वर बेदिया से मुआवजे की मांग की, साथ ही थाना प्रभारी गौतम कुमार से ट्रक चालक को गिरफ्तार करने की भी मांग की गयी. बीडीओ ने तत्काल तीन हजार रुपये मृतक के पिता बलराम महतो को दिये और शेष
राशि जल्द देने की बात की, हालांकि शेष राशि कितनी होगी इसकी घोषणा नहीं की. ग्रामीणों ने फरार ट्रक का नंबर पुलिस को उपलब्ध करवाया है. पुलिस के अनुसार जल्द ही ट्रक एवं उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इधर कुड़मी समाज के अध्यक्ष जितेंद्र महतो ने कहा कि समाज पीड़ित परिवार के साथ है और उन्हें हरसंभव मदद की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement