ढलाई में बड़े साइज की गिट्टी का हुआ इस्तेमाल

सोमरा-चिरूबेड़ा तक 9.8 किमी सड़क निर्माण का मामला... विधायक ने कहा-मजदूरों को नहीं मिल रही न्यूनतम मजदूरी, श्रम अधीक्षक व ठेकेदार के खिलाफ डीसे से करेंगे शिकायत चक्रधरपुर : श्रम अधीक्षक व सुरेश साव कंस्ट्रक्शन के खिलाफ जल्द डीसी से शिकायत की जायेगी, ताकि सड़क का निर्माण गुणवत्तापूर्ण होने के साथ-साथ मजदूरों को सरकारी दर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2017 2:40 AM

सोमरा-चिरूबेड़ा तक 9.8 किमी सड़क निर्माण का मामला

विधायक ने कहा-मजदूरों को नहीं मिल रही न्यूनतम मजदूरी, श्रम अधीक्षक व ठेकेदार के खिलाफ डीसे से करेंगे शिकायत
चक्रधरपुर : श्रम अधीक्षक व सुरेश साव कंस्ट्रक्शन के खिलाफ जल्द डीसी से शिकायत की जायेगी, ताकि सड़क का निर्माण गुणवत्तापूर्ण होने के साथ-साथ मजदूरों को सरकारी दर पर मजदूरी मिल सके. उक्त बातें शुक्रवार को प्रखंड के सोमरा से गुइगांव होते हुए चिरूबेड़ा तक 9.8 किलोमीटर निर्माणाधीन सड़क के निरीक्षण के उपरांत विधायक शशिभूषण सामड ने कही. निरीक्षण में उन्होंने पाया कि ठेकेदार द्वारा मनमाने ढंग से पीसीसी ढलाई की जा रही है.
मानक से बढ़े साइज की गिट्टी का उपयोग किया जा रहा है. जगह-जगह में बने गार्डवाल को भी अधूरा छोड़ दिया गया है. साथ ही मजदूरों को भी न्यूनतम मजदूरी नहीं दी जा रही है. मजदूरों को केवल 150 रुपया ही दिया जा रहा है. श्री सामड ने कहा कि इसकी शिकायत श्रम अधीक्षक पवनजी से बार-बार करने के बाद कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इस कारण दोनों के विरुद्ध डीसी से शिकायत की जायेगी. विधायक श्री सामड ने कहा कि उनके और आरइओ के जेइ हरिनंदन रजक की उपस्थिति में ही सड़क की ढलाई का कार्य आरंभ हो, नहीं तो कार्य नहीं करने दिया जायेगा. इस अवसर पर जेइ हरिनंदन रजन, भीमसेन होनहागा, कालीया जामुदा, त्रिनाथ महतो, संदीप केरकेट्टा, विजय मुंडा समेत काफी संख्या में ग्रामीण व मजदूर मौजूद थे.
नहीं मिलती सरकारी दर पर मजदूरी : ग्रामीण : सड़क निर्माण में लगे ग्रामीण मजदूरों ने न्यूनतम मजदूरी नहीं देने काे लेकर एसडीओ दिव्यांशु झा से शिकायत की गयी, लेकिन अब तक कुछ नहीं किया गया.
रोसोकोब, सांगीपी से तुइया सड़क का निर्माण जल्द
विधायक शशिभूषण सामड ने कहा कि प्रखंड के रोसोकोबा, सांगीपी, धरमसाई होते हुए तुइया तक 11 किलोमीटर सड़क का निर्माण शीघ्र किया जायेगा. सड़क निर्माण होने से हजारों ग्रामीणों को लाभ मिलेगा. सड़क निर्माण को लेकर डीपीआर तैयार किया जा रहा है. शीघ्र ही टेंडर होगा.
पीसीसी ढ़लाई में 3/4 का लगता है चिप्स : जेइ
आरइओ विभाग के जेइ हरिनंदन रजक ने कहा कि पीसीसी ढलाई में 3/4 का चिप्स लगाया जाता है, लेकिन ठेकेदार द्वारा ओवर साइज के चिप्स से ढलाई की जा रही है. ढलाई से पहले जीएसबी (ग्रेनुएल सब बेस) बिछाना है.