टाटा से चक्रधरपुर के बीच चले पैसेंजर

रेल मंडल. पीएसी टीम ने लिया स्टेशनों का जायजा उपलब्ध सुविधाओं व संसाधनों का बेहतर उपयोग करें यात्री चक्रधरपुर : रेलवे बोर्ड के यात्री सुविधा कमेटी के सदस्य अशोक त्रिपाठी व एलपी जायसवाल की टीम ने शुक्रवार को रेल मंडल के चक्रधरपुर व टाटानगर स्टेशन का निरीक्षण कर उपलब्ध एवं प्रस्तावित यात्री सुविधाओं की जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2017 2:43 AM

रेल मंडल. पीएसी टीम ने लिया स्टेशनों का जायजा

उपलब्ध सुविधाओं व संसाधनों का बेहतर उपयोग करें यात्री
चक्रधरपुर : रेलवे बोर्ड के यात्री सुविधा कमेटी के सदस्य अशोक त्रिपाठी व एलपी जायसवाल की टीम ने शुक्रवार को रेल मंडल के चक्रधरपुर व टाटानगर स्टेशन का निरीक्षण कर उपलब्ध एवं प्रस्तावित यात्री सुविधाओं की जानकारी ली. निरीक्षण के बाद टीम के सदस्यों ने कहा कि आम यात्रियों को रोजाना जिन समस्याओं से जूझना पड़ता है और रेलवे से यात्रियों की क्या बुनियादी अपेक्षाएं हैं समेत मनपसंद बर्थ मिलने की आजादी, आरक्षण में परेशानी आदि मुद्दों को रेलवे बोर्ड के समक्ष रखा जायेगा.
यात्रियों से किसी भी अपराध पर त्वरित सूचित करें : रेलवे बोर्ड पीएसी के सदस्य श्री त्रिपाठी ने चक्रधरपुर स्टेशन का जायजा लेते हुए दर्जनों यात्रियों की समस्याएं सुनी और सुविधा बढ़ाने के लिए यात्रियों से सुझाव लिया. इस दौरान रेलवे से मिलने वाली सुविधाओं व संसाधनों का बेहतर उपयोग करने और रेलवे से जुड़ी किसी भी घटना व अपराध पर त्वरित सूचना देने की बात कही. वहीं टिकट काउंटर के निरीक्षण के क्रम में कर्मचारियों की विभिन्न गतिविधियों व कार्यशैली पर नजर दौड़ायी. साथ ही
बुकिंग काउंटर पर ट्रेन टिकट लेने में परेशानी, ट्रेनों की समयबद्धता, पेयजल, साफ-सफाई एवं खाद्य सामग्री गुणवत्ता से जुड़ी समस्या पर यात्रियों से पूछताछ की. इसपर यात्रियों ने यात्री सुविधा को लेकर संतोष जाहिर
की. ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ के मद्देनजर टाटानगर व चक्रधरपुर के बीच पैसेंजर ट्रेन चलाने का अपील की. मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक अनूप कुमार हेंब्रम, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री भास्कर, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त मो रफीक अहमद अंसारी, डीसीएम दिनेश कुमार गोंड व अन्य अधिकारी मौजूद थे.
रेल मजदूर संघ से मिला : दपू रेलवे मजदूर संघ के सदस्य पीएसी टीम के सदस्यों ने मिले. इस दौरान संघ ने रेल मंडल की विभिन्न समस्याओं को रखा. मौके पर अमित श्रीवास्तव, राजीव शुक्ला, प्रदीप मुखी, चंद्रा मिंज आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version