चाईबासा की बेटी राखी नीट में सफल

78.88 फीसदी अंक के साथ राखी को पहले प्रयास में मिली सफलता... न्यूरो सर्जन बनना है लक्ष्य दसवीं डीएवी चाईबासा जबकि 12वीं की पढ़ाई दिल्ली के न्यू सैनिक स्कूल से की है चाईबासा : चाईबासा के नीमडीह निवासी लक्ष्मण मुंधड़ा की पुत्री राखी मुंधड़ा को पहले प्रयास में एमबीबीएस और बीडीएस पाठयक्रमों में नामांकन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2017 2:43 AM

78.88 फीसदी अंक के साथ राखी को पहले प्रयास में मिली सफलता

न्यूरो सर्जन बनना है लक्ष्य
दसवीं डीएवी चाईबासा जबकि 12वीं की पढ़ाई दिल्ली के न्यू सैनिक स्कूल से की है
चाईबासा : चाईबासा के नीमडीह निवासी लक्ष्मण मुंधड़ा की पुत्री राखी मुंधड़ा को पहले प्रयास में एमबीबीएस और बीडीएस पाठयक्रमों में नामांकन के लिए आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में सफलता मिली है. राखी को कुल 724 में 568 अंक मिले हैं. राखी का परसेंटाइल 99.32 है. राखी ने दसवीं तक की पढ़ाई चाईबासा डीएवी से की है. वहीं इंटरमीडिएट की पढ़ाई दिल्ली के न्यू सैनिक स्कूल से की. इस साल राखी ने 91.8 फीसदी अंक के साथ इंटर उत्तीर्ण किया है. राखी के पिता बिजनेस मैन हैं.
राखी मुंधड़ा ने कहा कि लक्ष्य को सामने रख पढ़ाई करने से सफलता मिली है. मेडिकल प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए उसने कोटा में कोचिंग ली थी. राखी ने बताया कि वह न्यूरो सर्जन बनना चाहती है.