वापस मांगने पर तीन साल बाद भी कर रहा था टाल मटोल
Advertisement
नौकरी के नाम पर ठगे डेढ़ लाख, केस दर्ज
वापस मांगने पर तीन साल बाद भी कर रहा था टाल मटोल चाईबासा : बड़ा जामदा के सीतेश घोष ने गुवा सेल में नौकरी दिलाने के नाम पर गुवा निवासी रतन कुमार मजुमदार से डेढ़ लाख रुपये ठग लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. यही नहीं, नौकरी नहीं होने पर रतन द्वारा अपना […]
चाईबासा : बड़ा जामदा के सीतेश घोष ने गुवा सेल में नौकरी दिलाने के नाम पर गुवा निवासी रतन कुमार मजुमदार से डेढ़ लाख रुपये ठग लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. यही नहीं, नौकरी नहीं होने पर रतन द्वारा अपना पैसा वापस मांगे जाने पर आरोपी उसे तीन साल से टरका रहा था. बाध्य होकर पीड़ित रतन मजुमदार ने जब गुवा थाने में इसकी शिकायत करनी चाही तो पुलिस ने भी उसका मामला लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद बाध्य होकर उसने विगत 16 फरवरी को इस संबंध में कोर्ट में शिकायतवाद दर्ज कराया. मामले में कोर्ट के निर्देश पर गुवा पुलिस ने विगत 27 जून को इस संबंध में मामला दर्ज किया है.
शिकायत में रतन ने बताया है कि गुवा सेल में 2014 में बहाली की प्रक्रिया शुरू हुई थी. उसी दौरान सीतेश ने सेल में नौकरी लगा देने के एवज में उससे 2.30 लाख रुपये मांगे. रतन ने बैंक ऑफ इंडिया की गुवा शाखा के जरिये 20 अक्तूबर 14 को आरोपी सीतेश घोष के स्टेट बैँक की बड़ाजामदा शाखा स्थित खाते में एनइएफडी के द्वारा डेढ़ लाख रुपये जमा करा दिये. उसके बाद तीन साल गुजरने को हैं, लेकिन आरोपी उसे नौकरी नहीं दिला पाया.
इसके बाद जब उसने अपना पैसा मांगना शुरू किया तो आरोपी उसे टालना शुरू कर दिया. बाध्य होकर उसे अपने पैसे पाने के लिए कानून का सहारा लेना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement