बूथ कमेटी को मजबूती दें कार्यकर्ता : भाजयुमो
चाईबासा : भाजयुमो भाजपा का प्रमुख विंग है, जो हर वक्त पार्टी को मजबूती प्रदान करता है. युवा शक्ति, राष्ट्र शक्ति है. ये बातें गुरुवार को जिला भाजपा अध्यक्ष दिनेश चंद्र नंदी ने भाजयुमो की बैठक में कही. उन्होंने मोर्चा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का पार्टी हित में जोश-खरोश से काम करने के लिए आह्वान […]
चाईबासा : भाजयुमो भाजपा का प्रमुख विंग है, जो हर वक्त पार्टी को मजबूती प्रदान करता है. युवा शक्ति, राष्ट्र शक्ति है. ये बातें गुरुवार को जिला भाजपा अध्यक्ष दिनेश चंद्र नंदी ने भाजयुमो की बैठक में कही. उन्होंने मोर्चा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का पार्टी हित में जोश-खरोश से काम करने के लिए आह्वान किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को ही संगठन की रीढ़ बताते हुए उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय कार्य विस्तार योजना मिशन 2019 के प्रथम चरण के तहत कार्यकर्ताओं को बूथों पर जाने का आह्वान किया.
बैठक में 5 जुलाई को झींकपानी के एसीसी क्लब मैदान में भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इस बैठक में जिला कार्यसमिति के सभी पदाधिकारी, सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य, सभी मंडल अध्यक्ष व मंडल कार्य समिति सदस्यों के अलावा प्रदेश के पदाधिकारी भाग लेंगे. इस अवसर पर संजय अखाड़ा, दिनेश यादव, राकेश रावत, बाबूराम लागुरी, चंद्रमोहन तियु, संजय खंडाइत, अजय झा, सुमित प्रजापति, पिंटू कुमार, अक्षय खत्री आदि उपस्थित थे.