चाईबासा : सड़क हादसे में पूर्व सैनिक जख्मी
चाईबासा : चाईबासा. चक्रधरपुर मुख्य मार्ग पर मुफस्सिल थाना अंतर्गत सुफलसाई स्थित कर्बला के पास सड़क हादसे में सेवानिवृत्त सैनिक सिदिऊ पुरती घायल हो गये. घटना गुरुवार दोपहर की है. उनको चेहरे, हाथ व पैर में चोट आयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री पुरती स्कूटी से बाजार की ओर जा रहे थे. विपरीत दिशा […]
चाईबासा : चाईबासा. चक्रधरपुर मुख्य मार्ग पर मुफस्सिल थाना अंतर्गत सुफलसाई स्थित कर्बला के पास सड़क हादसे में सेवानिवृत्त सैनिक सिदिऊ पुरती घायल हो गये. घटना गुरुवार दोपहर की है. उनको चेहरे, हाथ व पैर में चोट आयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री पुरती स्कूटी से बाजार की ओर जा रहे थे. विपरीत दिशा से स्कूली बच्चे सायकिल से तेजी से आ रहे थे. बच्चों को बचाने के क्रम में उनकी स्कूटी अनियंत्रित हो गयी जिससे वे गिर गये. स्थानीय लोगों ने श्री पूर्ति को घायलवास्था में सदर अस्पताल पहुंचाया. पांड्राशाली निवासी श्री पुरती फिलहाल सुफलसाई में रहते हैं.