खुद को जीवित साबित करने एसपी ऑफिस पहुंचा पूर्व रेलकर्मी

चाईबासा : जमीन की मुआवजा राशि हड़पने के लिए रिश्तेदार व मानकी ने किया फर्जीवाड़ा सड़क चौड़ीकरण के लिए विभाग ने उनकी जमीन अधिग्रहण किया था झींकपानी प्रखंड के रघुनाथपुर गांव की घटना चाईबासा : झींकपानी प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर गांव के सेवानिवृत रेलकर्मी यादव सवैया खुद को जीवित साबित करने के लिए गुरुवार को अपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2017 5:37 AM

चाईबासा : जमीन की मुआवजा राशि हड़पने के लिए रिश्तेदार व मानकी ने किया फर्जीवाड़ा

सड़क चौड़ीकरण के लिए विभाग ने उनकी जमीन अधिग्रहण किया था
झींकपानी प्रखंड के रघुनाथपुर गांव की घटना
चाईबासा : झींकपानी प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर गांव के सेवानिवृत रेलकर्मी यादव सवैया खुद को जीवित साबित करने के लिए गुरुवार को अपनी पत्नी के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे. यादव सवैया का आरोप है कि उनके रिश्तेदार व गांव के मानकी ने जमीन के लालच में उन्हें मृत घोषित कर दिया. वर्ष 2010 में सिंहपोखरिया- बलंडिया मार्ग का निर्माण हुआ. पथ चौड़ीकरण के लिए उनके एक मकान का अधिग्रहण किया गया. मकान उन्होंने बनाया था. उस पर उनके भाई प्रधान सवैया का दखल था.
आवेदन देने के बावजूद भू-अर्जन विभाग से उन्हें मुआवजा राशि का भुगतान नहीं किया गया. कई बार आवेदन देने के बाद पता चला कि गांव के मानकी ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है. इसके कारण उन्हें अपनी जमीन का मुआवजा नहीं मिल रहा है. उन्होंने बताया कि गांव के खाता संख्या-39 खेसरा नंबर 731 के मकान को सड़क चौड़ीकरण के लिए सरकार ने अधिग्रहण किया था. गुरुवार को यादव सवैया अपनी पत्नी जोबना के साथ पहुंचे.
धोखाधड़ी मामला, डीसी-एसपी से करेंगे शिकायत
दूसरी ओर मानवाधिकार कार्यकर्ता सह अधिवक्ता राजाराम गुप्ता ने बताया कि यह पूरी तरह से फर्जीवाड़ा का मामला है. पारिवारिक विवाद में भाई ने जमीन का मुआवजा हड़पने के लिए अपने भाई को मृत दिखा दिया. यह कानूनी धोखाधड़ी का मामला है. इस संबंध में उपायुक्त के साथ एसपी को लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version