घर से स्कूटी व नगदी ले भागे
नीमडीह : चोरों ने शुक्रवार रात नीमडीह निवासी सुरजीत कर के घर में भी हाथ साफ कर ली. चोरों ने आंगन से पहले उनकी बाइक निकाल कर घर के बाहर सड़क पर खड़ी कर दी. इसके बाद स्कूटी निकाली. इससे पहले चोरों ने घर के भीतर घुसकर अलमारी तथा उसके भीतर का लॉकर खोलकर उसमें […]
नीमडीह : चोरों ने शुक्रवार रात नीमडीह निवासी सुरजीत कर के घर में भी हाथ साफ कर ली. चोरों ने आंगन से पहले उनकी बाइक निकाल कर घर के बाहर सड़क पर खड़ी कर दी. इसके बाद स्कूटी निकाली. इससे पहले चोरों ने घर के भीतर घुसकर अलमारी तथा उसके भीतर का लॉकर खोलकर उसमें रखा सात हजार रुपये चुरा लिए. इसके बात स्कूटी लेकर भाग निकले. सुरजीत ने बताया कि घटना के समय वह अपने माता पिता के साथ कमरे में सोये हुए थे, किसी को चोरी की भनक नहीं हुई. सुबह उठने पर जानकारी हुई थी. घटना की शिकायत सदर थाने में कर दी गयी है.