आपसी सहयोग से खेती-बाड़ी करने का निर्णय, 14 को मनेगा होरो पर्व
जैंतगढ़ : कुंदीझोर आमबागान में गांव की समस्याओं को लेकर आम सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता कांडेराम तिरिया ने की. आम सभा में खेतीबाड़ी के काम को लेकर चर्चा हुई. जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि गांव के लोग खेती के काम में एक-दूसरे का सहयोग करेंगे. मजदूरों को भी गांव से बाहर काम […]
जैंतगढ़ : कुंदीझोर आमबागान में गांव की समस्याओं को लेकर आम सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता कांडेराम तिरिया ने की. आम सभा में खेतीबाड़ी के काम को लेकर चर्चा हुई. जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि गांव के लोग खेती के काम में एक-दूसरे का सहयोग करेंगे. मजदूरों को भी गांव से बाहर काम करने को नहीं जाना पड़ेगा.
किसान भी मुनासिब कीमत पर अपना हल बैल गांव वालों को देंगे. इस बार होरो पर्व 14 जुलाई को मनाने का निर्णय लिया गया. आम सभा में ग्राम सभा के सचिव संदीप तिरिया, श्रीनिवास तिरिया, बुधराम चातोम्बा, सुरेंद्रनाथ तिरिया, कृष्ण चंद्र सिंकू, कानूराम तिरिया, टोपनो तांती, भगवान दास, मंजू चातोम्बा, चांदमनी हेंब्रम, राखी चातोम्बा सहित 100 के करीब ग्रामीण उपस्थित थे.