32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

एके-47 की गोली लगने से चाईबासा के जवान की मौत

रांची : लालपुर थाना के बैरक में हुई घटना रांची/चाईबासा : राजधानी रांची के लालपुर थाना के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम स्थित बैरक में शनिवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे एके-47 राइफल से गोली चलने से चाईबासा के करलाजोड़ी गांव निवासी सिपाही विजय सिंह पूर्ति की मौत हो गयी. रांची जिला बल का जवान विजय […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

रांची : लालपुर थाना के बैरक में हुई घटना

रांची/चाईबासा : राजधानी रांची के लालपुर थाना के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम स्थित बैरक में शनिवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे एके-47 राइफल से गोली चलने से चाईबासा के करलाजोड़ी गांव निवासी सिपाही विजय सिंह पूर्ति की मौत हो गयी. रांची जिला बल का जवान विजय भाजपा नेता जेबी तुबिद का अंगरक्षक था. पुलिस के मुताबिक आरंभिक जांच में राइफल साफ करने के दौरान गोली लगने से जवान की मौत होने की बात सामने आयी है, जबकि विजय के परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है.
गोली विजय सिंह पूर्ति के सिर में छेद करते हुए बाहर निकल गयी. घटना की सूचना पुलिस को विजय की मंगेतर से मिली. करीब डेढ़ बजे पुलिस बैरक में पहुंची. खून के धब्बे, राइफल सहित अन्य सामान जांच के लिए जब्त किये गये हैं. जांच के लिए पहुंची एफएसएल की टीम ने भी सैंपल लिये हैं. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सिटी डीएसपी शंभु सिंह ने बताया कि आरंभिक जांच में जो बात सामने आयी है, उसके अनुसार जवान की मौत राइफल साफ करने के दौरान गोली लगने से हुई है. जवान के बेड पर फूल थ्रो (राइफल साफ करने वाला कपड़ा) पड़ा हुआ था. सिटी डीएसपी ने बताया कि जब युवती विजय के बैरक में पहुंची,
तब दोनों के अलावा वहां कोई नहीं था. विजय सिंह की मौत युवती के बैरक पहुंचने से पहले हो गयी थी या बाद में हुई, इस संबंध में युवती ने कोई जानकारी नहीं दी है. विजय के साथ एक हवलदार भी रहता था. लेकिन वह घटना के दौरान बाहर टहल रहा था. उसने जब युवती को बैरक से बाहर निकलते देखा तो वह बैरक के अंदर गया, तब उसे घटना का पता चला. हवलदार के बयान पर जवान की मौत को लेकर यूडी केस दर्ज कर लिया गया है. सिटी डीएसपी ने बताया कि दोनों की शादी को लेकर दोनों के परिवार के बीच कोई विवाद तो नहीं था, इस बिंदु पर जानकारी एकत्र करने के लिए उनके परिजनों से पूछताछ की जायेगी.
परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका
लातेहार कोर्ट में दो सप्ताह पूर्व युवती से शादी के लिए दिया था आवेदन
भाजपा नेता जेबी तुबिद के अंगरक्षक के रूप में तैनात था विजय सिंह पूर्ति
हथियार सफाई ने 13 दिनों में ली तीन जवानों की जान
हाल के दिनों में राज्य में तीन ऐसी घटनायें हुई हैं जिसमें हथियार साफ करने के दौरान गोली चलने से जवान की मौत हो गयी. 19 जून को गिरिडीह जिले के लोकाय नयनपुर थाने में घाटशिला निवासी जवान सावना हांसदा की मौत इंसास की सफाई करने के दौरान गोली चलने से हो गयी थी. 26 जून को रांची के राहे ओपी में राइफल साफ करने के दौरान बागबेड़ा निवासी जवान सूरज कुमार साह की मौत हो गयी थी. अब चाईबासा के जवान विजय पूर्ति की मौत के मामले को भी प्रथमदृष्टया पुलिस ऐसा ही मानकर चल रही है.
अपने परिवार से मिलाने के लिए ले जाने मंगेतर पहुंची थी बैरक
लालपुर पुलिस के अनुसार विजय सिंह पूर्ति 2011 में सिपाही में बहाल हुआ था. उसका प्रेम संबंध पिछले पांच वर्षों से लातेहार की एक युवती से था. युवती वर्तमान में रांची के करमटोली में रहती है. वह रांची कॉलेज से पीजी कर चुकी है. दोनों ने करीब दो सप्ताह पूर्व लातेहार कोर्ट में शादी के लिए एक आवेदन दिया था. दोनों ने शादी की काफी तैयारियां भी की थी. सिटी डीएसपी के मुताबिक युवती ने बताया कि वह विजय सिंह पूर्ति को अपने परिवार से मिलाने लातेहार ले जाने आयी थी. विजय ने उसे फोन कर बैरक बुलाया था. युवती के अनुसार जब वह बैरक पहुंची तो उसने पाया कि गोली लगने से विजय सिंह पूर्ति मृत अवस्था में अपने बेड में पड़ा है. इसके बाद वह सीधे बरियातू थाना पहुंची और पुलिस को मामले की जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels