प्रभु जगन्नाथ का रथ खींचने उमड़े श्रद्धालु
चक्रधरपुर : सोमवार को प्रभु श्री जगन्नाथ की घुरती रथयात्रा में भक्तों की भीड़ उमड़ी. लोग रथ खींचने को लेकर अपनी बारी का इंतजार किये. रथ यात्रा का आयोजन पुरानीबस्ती स्थित गुंड़िचा मंदिर से किया गया. जिसमें सैंकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. वहीं दर्जनों स्थानों पर रथ को रोक कर भक्तों ने प्रसाद चढ़ाया. शाम साढ़े […]
चक्रधरपुर : सोमवार को प्रभु श्री जगन्नाथ की घुरती रथयात्रा में भक्तों की भीड़ उमड़ी. लोग रथ खींचने को लेकर अपनी बारी का इंतजार किये. रथ यात्रा का आयोजन पुरानीबस्ती स्थित गुंड़िचा मंदिर से किया गया. जिसमें सैंकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. वहीं दर्जनों स्थानों पर रथ को रोक कर भक्तों ने प्रसाद चढ़ाया. शाम साढ़े पांच बजे भगवान जगन्नाथ,
बलराम और बहन सुभद्रा को सुसज्जित रथ में स्थापित किया गया.
इसके बाद रथ खींचने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. श्रद्धालुओं ने रथ को खींचकर बड़ोदांडो के रूप में चिह्नित अधिवक्ता दिनेश महापात्र के घर के समीप रथ को रोका. जहां प्रभु जगन्नाथ रथ में ही सवार होकर एक दिन रहेंगे. दूसरे दिन मंगलवार को पुन: शाम साढ़े पांच बजे रथ को खींच कर जगन्नाथ मंदिर लाया जायेगा. इस अवसर पर यहां मेले का भी आयोजन किया गया.