शौचालय उपयोग करने को लेकर किया जागरूक
Advertisement
सोनुवा : शौचालय निर्माण की जांच में मिली खामियां
शौचालय उपयोग करने को लेकर किया जागरूक सोनुवा : जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की टीम ने सोमवार को सोनुवा प्रखंड के सभी 11 पंचायत सोनापोस, भालुरूंगी, पोड़ाहाट, बोयकेड़ा, लोंजो, गोलमुंडा, आसनतलिया, गोविंदपुर, देंवावीर, बालजोडी, बारी पंचायत में शौचालय निर्माण की जांच की. जिसका नेतृत्व डीआरडीए निदेशक अमित कुमार ने किया. जांच में […]
सोनुवा : जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की टीम ने सोमवार को सोनुवा प्रखंड के सभी 11 पंचायत सोनापोस, भालुरूंगी, पोड़ाहाट, बोयकेड़ा, लोंजो, गोलमुंडा, आसनतलिया, गोविंदपुर, देंवावीर, बालजोडी, बारी पंचायत में शौचालय निर्माण की जांच की. जिसका नेतृत्व डीआरडीए निदेशक अमित कुमार ने किया. जांच में कई शौचालय अधूरे मिले, तो कई में लाभुक जलावन की लकड़ी रखे हुए थे. जांच में पता चला कि ग्रामीण
शौचालय का उपयोग नहीं कर व खुले में शौच कर रहे है. टीम के सदस्यों ने ग्रामीणों को शौचालय का उपयोग करने के साथ ही स्वच्छ रहने के बारे में भी जागरूक किया. मौके पर बीडीओ प्रवेश कुमार के अलावा, जिला समन्वयक प्रितम मोहांती, सृजन महिला विकास मंच संस्था के अवशर अहमद, दीपक सांडिल, राजेंद्र गोप, सुशील चौरसिया, शिवलन नाग, अंजू गागराई, संजू सिंकु, आलोक कुमार, पंचायत सेवक व पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे. जांच रिपोर्ट की होगी समीक्षा: डीआरडीए निदेशक: जांच को लेकर डीआरडीए निदेशक अमित कुमार ने कहा कि जांच रिपोर्ट की समीक्षा करने के बाद कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने शौचालय का उपयोग करने को लेकर जागरुकता अभियान चलाने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement