मॉनसून आते ही मौसमी बीमारी के मरीज बढ़े, अस्पतालों में भीड़

चक्रधरपुर : बारिश से इन दिनों बुखार, खांसी, डायरिया, टाइफाइड जैसी बीमारियां बढ़ गयी है. अनुमंडल अस्पताल में पहुंचने वाला हर चौथा-पांचवां मरीज मॉनसूनी बीमारी से पीड़ित पाया जा रहा है. अनुमंडल अस्पताल में इन दिनों रोजाना औसतन 100 से 150 मरीज पहुंच रहे हैं. जबकि सामान्य दिनों में इनकी तादाद 40 से 50 के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2017 5:15 AM

चक्रधरपुर : बारिश से इन दिनों बुखार, खांसी, डायरिया, टाइफाइड जैसी बीमारियां बढ़ गयी है. अनुमंडल अस्पताल में पहुंचने वाला हर चौथा-पांचवां मरीज मॉनसूनी बीमारी से पीड़ित पाया जा रहा है. अनुमंडल अस्पताल में इन दिनों रोजाना औसतन 100 से 150 मरीज पहुंच रहे हैं. जबकि सामान्य दिनों में इनकी तादाद 40 से 50 के बीच होती है. अस्पताल के डॉ नंदु होनहागा का कहना है कि करीब 80 से 100 मरीज रोजाना मौसमी बीमारी के पहुंच रहे हैं. इसके अलावा 50 से 60 मरीज में विभिन्न शिकायतें मिल रही है. ज्यादातर मरीज 10 से 25 आयु वर्ग के बीच के हैं.

खानपान में अनियमितता नहीं बरतें: अनुमंडल अस्पताल के डॉ आरएन सोरेन ने कहा कि वायरल में बुखार, खांसी, जुकाम, बदन दर्द व उल्टी होता है. लेकिन यह 5 से 7 दिनों के अंदर ठीक हो जाता है. यह मरीज की रोग प्रतिरोधक क्षमता पर निर्भर करती है. लोगों को ठंडे पानी का सेवन नहीं करना चाहिए व खानपान में अनियमितता नहीं बरतें. बुखार आने पर आराम करें व डॉक्टरों की सलाह पर ही दवा लें.

Next Article

Exit mobile version