2013 से पढ़ा रहे शिक्षकों को अयोग्य बता वेतन घटाया
8 किमी पैदल चल स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के सामने संकट, 3 माह से वेतन नहीं किरीबुरू : हर दिन करीब आठ किलोमीटर पैदल (आना-जाना 16 किलोमीटर) चलकर सारंडा के करमपदा, नवागांव व भनगांव के सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे 10 निजी शिक्षकों को तीन माह से वेतन नहीं मिला है. ये शिक्षक किरीबुरू […]
8 किमी पैदल चल स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के सामने संकट, 3 माह से वेतन नहीं
किरीबुरू : हर दिन करीब आठ किलोमीटर पैदल (आना-जाना 16 किलोमीटर) चलकर सारंडा के करमपदा, नवागांव व भनगांव के सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे 10 निजी शिक्षकों को तीन माह से वेतन नहीं मिला है. ये शिक्षक किरीबुरू से सेल की बस से बंकर तक जाते हैं. वहां से यातायात की सुविधा नहीं होने के कारण पैदल ही जंगल व पहाड़ों पर चढ़कर स्कूल पहुंचते हैं. वेतन नहीं मिलने से नाराज शिक्षकों ने मंगलवार को विधायक गीता कोड़ा से मुलाकात की.
शिक्षक श्याम बिरुवा व अन्य ने बताया कि वर्ष 2013 में सेल की किरीबुरू खदान प्रबंधन ने विशेष परीक्षा व इंटरव्यू से दर्जनों शिक्षकों को मेरिट के आधार पर चयन किया था. उक्त तीनों विद्यालयों में सीएसआर के तहत पढ़ाने की जिम्मेवारी सौंपी गयी. 6800 रुपये वेतन निर्धारित किया गया था. अप्रैल से वेतन नहीं मिला है. पिछले वर्ष भी दो माह का पैसा नहीं दिया गया था.
अब कहा जा रहा है कि आप अयोग्य हैं. अब मात्र पांच हजार रुपये वेतन दिया जायेगा. शिक्षकों की शिकायत पर विधायक ने सीएसआर प्रमुख सोनकुशरे से बात की. सोनुकुशरे ने विधायक को बताया कि हर साल शिक्षक उपलब्ध कराने के लिए सरकार से पत्र मिलता था, लेकिन इस साल सरकार ने पत्र नहीं भेजा. इस कारण वेतन नहीं दिया गया है. विधायक ने इस मामले में डीसी व डीएसइ से चर्चा करने की बात कही. विधायक ने कहा कि पारा शिक्षकों की बहाली होने तक सेल इन शिक्षकों को वेतन दे, इसका प्रयास वह करेंगी.
उल्लेखनीय है कि मध्य विद्यालय करमपदा में वर्ष-2013 से सेल प्रबंधन ने सीएसआर के तहत श्याम बिरुवा, सुरेश रजक, चंदू नाग, प्रियंका पूर्ती, अंजली पुरती व नवागांव में सुजाता मिंज, मंगल मांझी, कुंती लागुरी व भनगांव स्कूल में अजीत पांडे, सोहन मांझी को बतौर शिक्षक नियुक्त किया है.
सेल के सीएसआर प्रमुख ने कहा, सरकारी आदेश नहीं होने के कारण रोका वेतन
परेशान शिक्षकों ने विधायक गीता कोड़ा से की शिकायत
सारंडा के करमपदा, नवागांव व भनगांव के सरकारी स्कूल में पढ़ाते हैं निजी शिक्षक
सेल ने सीएसआर के तहत बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षक नियुक्ति की थी