चाईबासा : सारंडा में काम कर रही जिस मोबाइल मेडिकल यूनिट को पूर्व डीसी शांतनु कुमार अग्रहरि ने गड़बड़ी मिलने पर बंद करवा दिया था. डीसी के तबादला के साथ मोबाइल मेडिकल यूनिट फिर से शुरू कर दी गयी है. वहीं यूनिट के संचालन का जिम्मा भी पूर्व के संचालक स्टेट-अप ट्रस्ट किरीबुरू को मिला है.
सारंडा के दर्जनों गांवों में घर-घर जाकर, गांव की चौपाल पर, बाजार हाट में ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच, इलाज व दवा देने के लिए से सरकार ने सारंडा-नोवामुंडी और झींकपानी-टोंटो एरिया में मोबाइल मेडिकल यूनिट सेवा शुरू की थी. स्टेट-अप ट्रस्ट किरीबुरू को मोबाइल मेडिकल यूनिट संचालन का कार्य मिला था. मोबाइल मेडिकल यूनिट के सारंडा के गांवों में नहीं जाने की शिकायत पूर्व डीसी शांतनु अग्रहरि से की गयी थी. डीसी ने इसकी जांच करा कर नवंबर से मोबाइल मेडिकल यूनिट को बंद कर दिया.
डीसी ने यूनिट में कार्यरत डॉक्टरों, नर्सों के सर्टिफिकेट की जांच करने का आदेश सिविल सर्जन को दिया था. सिविल सर्जन ने इसकी जांच की.