गड़बड़ी पर डीसी ने की कार्रवाई, तबादला होते ही दोबारा शुरू

चाईबासा : सारंडा में काम कर रही जिस मोबाइल मेडिकल यूनिट को पूर्व डीसी शांतनु कुमार अग्रहरि ने गड़बड़ी मिलने पर बंद करवा दिया था. डीसी के तबादला के साथ मोबाइल मेडिकल यूनिट फिर से शुरू कर दी गयी है. वहीं यूनिट के संचालन का जिम्मा भी पूर्व के संचालक स्टेट-अप ट्रस्ट किरीबुरू को मिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2017 4:08 AM

चाईबासा : सारंडा में काम कर रही जिस मोबाइल मेडिकल यूनिट को पूर्व डीसी शांतनु कुमार अग्रहरि ने गड़बड़ी मिलने पर बंद करवा दिया था. डीसी के तबादला के साथ मोबाइल मेडिकल यूनिट फिर से शुरू कर दी गयी है. वहीं यूनिट के संचालन का जिम्मा भी पूर्व के संचालक स्टेट-अप ट्रस्ट किरीबुरू को मिला है.

सारंडा के दर्जनों गांवों में घर-घर जाकर, गांव की चौपाल पर, बाजार हाट में ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच, इलाज व दवा देने के लिए से सरकार ने सारंडा-नोवामुंडी और झींकपानी-टोंटो एरिया में मोबाइल मेडिकल यूनिट सेवा शुरू की थी. स्टेट-अप ट्रस्ट किरीबुरू को मोबाइल मेडिकल यूनिट संचालन का कार्य मिला था. मोबाइल मेडिकल यूनिट के सारंडा के गांवों में नहीं जाने की शिकायत पूर्व डीसी शांतनु अग्रहरि से की गयी थी. डीसी ने इसकी जांच करा कर नवंबर से मोबाइल मेडिकल यूनिट को बंद कर दिया.

डीसी ने यूनिट में कार्यरत डॉक्टरों, नर्सों के सर्टिफिकेट की जांच करने का आदेश सिविल सर्जन को दिया था. सिविल सर्जन ने इसकी जांच की.

सारंडा के गांवों में मोबाइल मेडिकल यूनिट नहीं जाने पर पूर्व डीसी ने की थी कार्रवाई
वैन को सरेंडर करा उपकरण तीन अस्पतालों में देने का था आदेश
उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने मोबाइल मेडिकल वैन को सरेंडर कराने का आदेश दिया था. डीसी ने वैन में लगी एक्स-रे मशीन चक्रधरपुर, जगन्नाथपुर व मनोहरपुर स्वास्थ्य केंद्र में देने का आदेश दिया था.
डीसी ने संचालक को किया था शोकॉज, भुगतान पर लगायी थी रोक
जांच में गड़बड़ी मिलने के बाद उपायुक्त ने मोबाइल मेडिकल यूनिट के संचालक को शोकॉज किया था. संचालक को प्रति माह के हिसाब से किये जाने वाले भुगतान पर रोक लगा दी थी.
डीआइसी के निर्देश पर मोबाइल मेडिकल यूनिट का संचालन शुरू किया गया है. संचालक को एक मोबाइल मेडिकल यूनिट का भुगतान नहीं किया जायेगा.
– डॉ हिमांशु भूषण बरवार, सिविल सर्जन, पश्चिमी सिंहभूम

Next Article

Exit mobile version