नौ से तीन जोड़ी पैसेंजर व चार एक्सप्रेस का ठहराव

8 अगस्त तक दो मिनट महादे‍वशाल धाम रुकेंगी सभी ट्रेनें चक्रधरपुर/गोइलकेरा : श्रावणी मेला को लेकर महादेवशाल धाम में नौ जुलाई से आठ अगस्त तक तीन जोड़ी पैसेंजर व चार जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का दिया गया है. ये ट्रेनें दो मिनट तक महादेवशाल धाम में रुकेंगी. महीने भर प्रतिदिन सिर्फ तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2017 6:32 AM

8 अगस्त तक दो मिनट महादे‍वशाल धाम रुकेंगी सभी ट्रेनें

चक्रधरपुर/गोइलकेरा : श्रावणी मेला को लेकर महादेवशाल धाम में नौ जुलाई से आठ अगस्त तक तीन जोड़ी पैसेंजर व चार जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का दिया गया है. ये ट्रेनें दो मिनट तक महादेवशाल धाम में रुकेंगी. महीने भर प्रतिदिन सिर्फ तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें व उत्कल एक्सप्रेस का ठहराव दिया गया है. जबकि रविवार व सोमवार को पैसेंजर ट्रेन के अलावा चार जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होगा.
इस्पात काे नहीं मिला ठहराव
इस बार इस्पात एक्सप्रेस का ठहराव महादेवशाल धाम में नहीं दिया गया है. भक्तों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए 2016 में उक्त ट्रेन का ठहराव दिया गया था, लेकिन इस बार इसका ठहराव रविवार व सोमवार को भी नहीं दिया गया है.
ट्रेनों के ठहराव का शिड्यूल
ट्रेन का नाम दिन/प्रतिदिन
डेमू पैसेंजर प्रतिदिन
बिलासपुर पैसेंजर प्रतिदिन
नागपुर पैसेंजर प्रतिदिन
दक्षिण बिहार एक्सप्रेस रविवार व सोमवार
एलेप्पी एक्सप्रेस रविवार व सोमवार
कोरापुट एक्सप्रेस रविवार व सोमावार
उत्कल एक्सप्रेस प्रतिदिन

Next Article

Exit mobile version