profilePicture

बेतरतीब बनी नालियां दोबारा बनेंगी

चक्रधरपुर : गुरुवार को नगर पर्षद अध्यक्ष केडी साह व कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने चक्रधरपुर के विभिन्न वार्डों का दौरा कर बरसात के दिनों में होने वाली परेशानी का जायजा लिया. सबसे पहले पंप रोड का निरीक्षण किया गया. यहां लाड़ो जोंको के घर के बगल में बन रही सड़क का जांच की. सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2017 4:02 AM

चक्रधरपुर : गुरुवार को नगर पर्षद अध्यक्ष केडी साह व कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने चक्रधरपुर के विभिन्न वार्डों का दौरा कर बरसात के दिनों में होने वाली परेशानी का जायजा लिया. सबसे पहले पंप रोड का निरीक्षण किया गया. यहां लाड़ो जोंको के घर के बगल में बन रही सड़क का जांच की. सड़क में अनियमितता पाये जाने पर दोबारा ढलाई करने को कहा.

इसके बाद भारत भवन समीप मिश्रा गल्ली, कोलसाई व रसीक लाल बगान की नालियों का जायजा लिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि सफाई नहीं होने से नाली महीनों से जाम है. थोड़ी भी बारिश होने पर नाली का गंदा पानी सड़क पर बह कर घरों में घुसने लगता है. नगर अध्यक्ष श्री साह ने समस्याओं को जाने के बाद कहा कि नालियों की समुचित सफाई करायी जायेगी.

गलत तरीके से बनी नालियों को दोबारा बनाया जायेगा. बरसात को देखते हुए नालियों की सफाई कराना पहली प्राथमिकता है. प्राक्कलन तैयार कर नालियों का निर्माण कराया जायेगा. इस मौके पर वार्ड पार्षद विनय बर्मन, समाजसेवी करन महतो, पिरूल हक समेत मुहल्लावासी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version