चयन की आजादी : साइंस के छात्र पढ़ सकेंगे इतिहास, आर्ट्स के कंप्यूटर
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में नये सत्र से विद्यार्थियों को गोल्डन करियर बनाने के लिए किसी संकाय के विषय चुनने की आजादी मिलेगी. इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) लागू कर दिया है. इससे विद्यार्थियों को अपने विषय के साथ ही दूसरे संकायों के विषय चुनने का भी मौक मिलेगा.प्रभात खबर […]
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में नये सत्र से विद्यार्थियों को गोल्डन करियर बनाने के लिए किसी संकाय के विषय चुनने की आजादी मिलेगी. इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) लागू कर दिया है. इससे विद्यार्थियों को अपने विषय के साथ ही दूसरे संकायों के विषय चुनने का भी मौक मिलेगा.
इसके अलावा इससे विद्यार्थी देश के किसी भी केंद्रीय विश्वविद्यालय में ग्रेड और क्रेडिट के आधार पर प्रवेश ले सकेंगे. उच्च शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से आ रहे बदलाव को देखते हुए विवि ने इसी सत्र से च्वॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम लागू कर दिया है. इसमें विद्यार्थियों को किसी भी संकाय के विषय चुनने की पूरी आजादी होगी. इसी तरह ग्रेडिंग सिस्टम भी लागू करने की तैयारी है. इसके तहत छात्रों को अंक की बजाय ग्रेड और क्रेडिट दिये जायेंगे. इस सिस्टम में छात्र को अपनी मनपसंद के विषय चुनने का मौका मिलेगा.
वा मैथ्स, फिजिक्स, केमेस्ट्री के साथ ज्योग्राफी, हिस्ट्री या अन्य कोई विषय का चुनाव कर सकेगा. इसे स्टूडेंट फ्रेंडली माना जाता है. इसमें कई विषय और 64 से 70 क्रेडिट नंबर होते हैं. मालूम हो कि ग्रेडिंग सिस्टम में भारत के आलावा विद्यार्थी विदेशों में भी आसानी से अपना नामांकन करा सकता है.