रात में झगड़ रहे पांच युवक व दो युवती धराये

चाईबासा : चाईबासा सदर थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात सदर बाजार स्थित काली मंदिर के पास दो युवती और पांच युवकों को पकड़ा. पुलिस के अनुसार पांचों युवक दोनों युवती को कहीं ले जा रहे थे. इसी दौरान उनमें किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस पेट्रोलिंग जीप ने सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2017 3:52 AM

चाईबासा : चाईबासा सदर थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात सदर बाजार स्थित काली मंदिर के पास दो युवती और पांच युवकों को पकड़ा. पुलिस के अनुसार पांचों युवक दोनों युवती को कहीं ले जा रहे थे. इसी दौरान उनमें किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस पेट्रोलिंग जीप ने सभी को पकड़ लिया.

पुलिस के अनुसार एक युवती खरसावां के खामरडीह और दूसरी मुफ्फसिल थानांतर्गत जुगीदारू गांव की है. वहीं युवकों में राजनगर थानांतर्गत नेटो गांव के दीकू मुर्मू, महारंजगंज के शिबू सोय, रिचीतुका गांव के जादू देवगम व मुफ्फसिल थानांतर्गत महुलसाई निवासी घनश्याम गोप व बंदगांव थानांतर्गत कुंदरूकुटू निवासी थॉमस पूर्ति शामिल है. थॉमस पूर्ति चाईबासा तसर फार्म में किराये के मकान में रहता है. पुलिस ने युवक व युवतियों के परिजनों को थाना बुलाया है. परिजनों के आने के बाद उन्हें छोड़ा जायेगा.

सदर थाना पुलिस ने बाजार स्थित काली मंदिर के पास पकड़ा

सभी के परिजनों को थाने में बुलाया गया है, इसके बाद उन्हें छोड़ा जायेगा

Next Article

Exit mobile version