सड़क दुर्घटना में बिसरा के दो युवक घायल
मनोहरपुर : मनोहरपुर थानांतर्गत मनोहरपुर-जराईकेला सड़क मार्ग स्थित घाटी में अनियंत्रित बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना सोमवार की सुबह 11 बजे घटी. दुर्घटना में ओड़िशा के बिसरा से बाइक (ओआर 14 जी/5217) से मनोहरपुर की ओर आ रहे बिसरा निवासी 28 वर्षीय […]
मनोहरपुर : मनोहरपुर थानांतर्गत मनोहरपुर-जराईकेला सड़क मार्ग स्थित घाटी में अनियंत्रित बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना सोमवार की सुबह 11 बजे घटी. दुर्घटना में ओड़िशा के बिसरा से बाइक (ओआर 14 जी/5217) से मनोहरपुर की ओर आ रहे बिसरा निवासी 28 वर्षीय मोहम्मद इरशाद व मोहम्मद हसन (25) दोनों घायल हो गये है. बाइक चला रहे मोहम्मद इरशाद ने बताया कि उनकी बाइक अनियंत्रित हो जाने के कारण दोनों गिर गये. घायल दोनों युवकों को स्थानीय लोगों की मदद से मनोहरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सक डाॅ कमलेश प्रसाद ने दोनों का प्राथमिक इलाज किया.