डोभा में डूबे बच्चे के परिवार को मिली सरकारी सहायता
मझगांव : मझगांव थानांतर्गत तरतरिया पंचायत के कुलवाई स्थित उपर टोला में निर्माणाधीन डोभा में डूबने से मृत दूसरी कक्षा का छात्र चन्दन पान (8) को परिवार को सोमवार को सरकारी सहायता उपलब्ध करायी गयी. सोमवार को बीडीओ लेखराज नाग मृतक के पिता फूलचंद पान से मिले. उन्होंने प्रखंड की ओर से पांच हजार रुपये […]
मझगांव : मझगांव थानांतर्गत तरतरिया पंचायत के कुलवाई स्थित उपर टोला में निर्माणाधीन डोभा में डूबने से मृत दूसरी कक्षा का छात्र चन्दन पान (8) को परिवार को सोमवार को सरकारी सहायता उपलब्ध करायी गयी. सोमवार को बीडीओ लेखराज नाग मृतक के पिता फूलचंद पान से मिले. उन्होंने प्रखंड की ओर से पांच हजार रुपये व पंचायत सचिव मुखिया की ओर से पांच रुपये की सहायता राशि उपलब्ध करायी. जल्द अन्य सरकारी सहायता व मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.