तालाब में कैसे बन गया डोभा, होगी जांच : डीसी
तांतनगर पंचायत के लोवाहातु में डोभा में डूबने से दो बच्चों की मौत का मामला डीसी अरवा राजकमल ने 53 तालाब की भी जांच का दिया निर्देश चाईबासा : तांतनगर पंचायत के लोवाहातु में तालाब में बने डोभा में डूबने से दो बच्चों की रविवार को मौत हो गयी थी. इस पर उपायुक्त अरवा राजकमल […]
तांतनगर पंचायत के लोवाहातु में डोभा में डूबने से दो बच्चों की मौत का मामला
डीसी अरवा राजकमल ने 53 तालाब की भी जांच का दिया निर्देश
चाईबासा : तांतनगर पंचायत के लोवाहातु में तालाब में बने डोभा में डूबने से दो बच्चों की रविवार को मौत हो गयी थी. इस पर उपायुक्त अरवा राजकमल ने संज्ञान लिया है. तालाब में डोभा कैसे बन गया, इसकी जांच करने का डीसी ने आदेश दिया है.
तालाब में डोभा बनाने के दोषी कौन हैं, इसकी जांच कर दोषियों पर एफआइआर करने का डीसी ने निर्देश दिया है. डोभा के साथ-साथ भूमि संरक्षण विभाग की ओर से बनाये गये 110 तालाबों की भी डीसी ने समीक्षा की है. डीसी को बताया गया कि भूमि संरक्षण विभाग की ओर से बनाये गये 110 में से 57 तालाबों की जांच हो चुकी है. शेष 53 तालाब की जांच अभी नहीं हुई है. डीसी ने जांच किये गये 57 तालाबों की रिपोर्ट की फाइल मांगी है. साथ ही शेष 53 तालाबों की जांच का आदेश दिया है.