टेंपो के धक्के से साइकिल सवार छात्र हुआ घायल
चक्रधरपुर : टेंपो के धक्के से एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे निजी क्लिनिक में भरती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक सहजोड़ा गांव निवासी सुरदास महतो साइकिल से स्टेशन के रास्ते ट्यूशन पढ़ने चक्रधरपुर आ रहा था. इस दौरान तेज रफ्तार टेंपो (जेएच05 बीएल-5366) ने साइकिल सवार सुरदास महतो को धक्का […]
चक्रधरपुर : टेंपो के धक्के से एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे निजी क्लिनिक में भरती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक सहजोड़ा गांव निवासी सुरदास महतो साइकिल से स्टेशन के रास्ते ट्यूशन पढ़ने चक्रधरपुर आ रहा था.
इस दौरान तेज रफ्तार टेंपो (जेएच05 बीएल-5366) ने साइकिल सवार सुरदास महतो को धक्का मार दिया, जिससे सुरदास के मुंह व शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आयी है. जबकि साइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना की जानकारी पर समाजसेवी अंथोनी फरनांडो ने घायल सुरदास को एक दूसरे टेंपो में बैठा कर ऑक्सफोर्ड क्लिनिक में भरती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.